देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22 सितंबर से लागू हो रही नई जीएसटी दरों की सराहना की है। उन्होंने इन सुधारों को ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म’ करार देते हुए कहा कि ये भारत की विकास गाथा को और मजबूत करेंगे।
सीएम धामी ने नई दरों को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ बताया
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और दृढ़ प्रतिबद्धता से ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म’ भारत की ग्रोथ स्टोरी को मजबूत करेंगे।” उन्होंने कहा कि ये सुधार व्यापार को आसान, निवेश को आकर्षक बनाएंगे और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का मौका देंगे।
एक अन्य पोस्ट में सीएम धामी ने 22 सितंबर से शुरू हो रहे ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा और त्योहारों की मिठास का आनंद ले पाएगा।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में उत्तराखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि जीएसटी की इन नई दरों से विशेष रूप से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी और यह दीपावली को और भी खास बना देगा।
पीएम मोदी ने जीएसटी को ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना बताया
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में जीएसटी सुधारों को देशहित में बताया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र और राज्यों के प्रयासों का नतीजा है कि आज देश दर्जनों टैक्स से मुक्त हुआ है और ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना साकार हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सुधार सभी हितधारकों और राज्यों को साथ लेकर संभव हो पाया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें