रुद्रपुर: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले ऊधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस ने करीब ₹15 लाख मूल्य की अवैध शराब पकड़ी है, जो हरियाणा की बताई जा रही है।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर सख्त चेकिंग अभियान
पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले भर में सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काशीपुर में हरियाणा से अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपनी चेकिंग बढ़ा दी।
फ्लाईओवर पर पकड़ी गई खेप, ड्राइवर ने भागने का किया प्रयास
काशीपुर पुलिस बांसखेड़ा फ्लाईओवर पर चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर एक संदिग्ध वाहन पर पड़ी। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहन को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और वहाँ से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल वाहन का पीछा किया। पुलिस की मुस्तैदी के कारण ड्राइवर वाहन को लेकर भागने में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे घेरकर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।
अंडे की कैरेट की आड़ में लाई जा रही थी शराब
पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो उसमें अंडे की कैरेट की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। वाहन से करीब 230 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई हैं, जो सभी अंग्रेजी मार्का की थीं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमजद पुत्र इरशाद, निवासी ग्राम बसेड़ा, थाना कैराना, जिला शामली बताया।
नेटवर्क से जुड़े अन्य नामों का खुलासा
आरोपी अमजद ने शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े कुछ और नामों का खुलासा किया। उसने बताया कि शराब की यह खेप अमित और मुकेश (निवासी मुआना, सोनीपत) और गौरव (निवासी ठाकुरद्वारा, सुरजन नगर) की है। अमजद के अनुसार, ये तीनों एक बलेनो कार (UK 18 L 2670) में आगे-आगे चल रहे थे और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लगातार उसे रास्ता साफ होने या न होने की जानकारी दे रहे थे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। प्रकाश में आए अन्य नामों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस शराब का इस्तेमाल पंचायत चुनाव में तो नहीं होना था।
बता दें कि 24 जुलाई (गुरुवार) को उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है। मतदान से पहले पुलिस ने चौकसी बढ़ा रखी है, और नेपाल सीमा को भी 48 घंटे पहले ही बंद कर दिया गया था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें