जागेश्वर धाम में हड़कंप: नवजात के ‘असली पिता’ का फैसला करवाने महामृत्युंजय मंदिर पहुंचा परिवार, सास-बहू में तीखी नोकझोंक
जागेश्वर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ स्थल जागेश्वर धाम में आज दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब भगवान जागनाथ के महामृत्युंजय मंदिर के समक्ष एक परिवार अपने नवजात पुत्र के असली पिता का पता लगाने के उद्देश्य से पहुँच गया। परिवार की इस अप्रत्याशित जिद को देखते हुए मंदिर के तमाम पुजारी भी पशोपेश में पड़ गए, और मंदिर परिसर मिनटों में अखाड़ा बन गया।
👶 पितृत्व विवाद का अनोखा मामला
-
विवाद: एक परिवार में नवजात बच्चे के पितृत्व (Paternity) को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
-
सास का दावा: सास का कहना था कि बच्चा उसके बेटे का नहीं, बल्कि बहू के कथित प्रेमी का है। सास ने यह भी दावा किया कि उसने कई बार बहू को प्रेमी के साथ ‘आपत्तिजनक स्थिति में देखा है’।
-
प्रेमी की उपस्थिति: विवादित प्रेमी भी पूरे आत्मविश्वास के साथ परिवार के साथ मंदिर पहुँचा था।
-
बहू का पक्ष: बहू ने कहा कि सारा सच केवल डीएनए (DNA) टेस्ट ही बताएगा।
💧 सत्य सिद्ध करने की ‘मंदिर परंपरा’
-
महामृत्युंजय जल: मंदिर में यह परंपरा है कि सत्य सिद्ध करने के लिए महामृत्युंजय के समक्ष जल पीना होता है।
-
गतिरोध:
-
सास ने बिना किसी झिझक के जल पीने के लिए हामी भर दी।
-
लेकिन, ऐन मौके पर बहू रुक गई।
-
-
तनाव: बहू के रुकते ही सास और बहू के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। कुछ ही पलों में मामला इतना गरमा गया कि मंदिर में मौजूद श्रद्धालु भी स्तब्ध रह गए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

