PBKS vs RR ड्रीम 11 : IPL में आज के मैच की ये है बेस्ट ड्रीम XI टीम, आज है विजेता बनने का चांस
आईपीएल 2024 में शनिवार 13 मार्च को पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा जो कि इस सीजन में पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम को पिछले मैच में सीजन की पहली हार मिली है। वहीं पंजाब किंग्स को भी 5 में से दो ही मैचों में जीत मिली है।
सैमसन-बटलर कर सकते हैं धमाका
जॉस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। वो पंजाब किंग्स के खिलाफ भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं। दूसरी तरफ टीम के कप्तान संजू सैमसन भी इस सीजन कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रियान पराग ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। पंजाब के खिलाफ एक बार फिर रियान पराग का बल्ला हल्ला बोल सकता है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
पंजाब किंग्स की बात करें तो शिखर धवन, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा बल्ले से धमाल मचाते नजर आ सकते हैं। सैम कर्रन भी गेंद और बल्ले से इस मुकाबले में अपना असर छोड़ सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें