PM मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी से महाराष्ट्र में घमासान, BJP बोली – क्या ये ही मोहब्बत की दुकान?

खबर शेयर करें -

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण अब सामने है। सियासी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऐसे में नेता बयानबाजी में जरा भी पीछे नहीं हटते हैं। ताजा मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी का है जब उन्होंने महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

हालांकि राहुल गांधी के इस विवादित बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है और कहा कि राहुल गांधी को संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से कैसे बात की जाती है ये भी सीखने की जरूरत है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा आप संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का सम्मान नहीं करते हैं क्या यही आपकी मोहब्बत की दुकान है?

राहुल गांधी ने अमरावती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यहां पर 6 साल का बच्चा जानता है कि जिस तरह से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को भूलने की बीमारी थी वैसे ही पीएम मोदी को भी भूलने की बीमारी है। जो बाइडेन को चुनावी जनसभाओं में कहां क्या बोलना होता था वो भूल जाते थे। बाइडेन को याद दिलाना पड़ता था कि कहां पर क्या बोलना है। भैया आपको यह नहीं बोलना आपको यह बोलना है वहां पर यूक्रेन का राष्ट्रपति आया और अमेरिका ने के राष्ट्रपति ने कहा कि भैया रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं उनके पीछे लोग आए नहीं नहीं नहीं भैया रूस के नहीं है यूक्रेन के उनका मेमोरी लॉस हो गया था वैसे ही हमारी प्रधानमंत्री का मेमोरी लॉस हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मेहनत रंग लाई शुरू हुआ प्रहलाद कुण्ड के जीर्णोद्वार का कार्य

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि पता नहीं शायद अगली मीटिंग में आपके पास आएंगे कहेंगे भैया महाराष्ट्र की सरकार सोयाबीन के लिए 7000 देती है प्रति क्विंटल, मैंने कहा कि बीजेपी कांस्टिट्यूशन पर आक्रमण कर रही है वह कहते हैं कांग्रेस पार्टी संविधान पर आक्रमण कर रही है हर भाषण में मैं कह रहा हूं मैं इसको लेकर खड़ा हो रहा हूं कह रहा हूं कि भाई इस पर बीजेपी आक्रमण कर रही है एक साल से मैं बोल रहा हूं मोदी जी को पता लगा कि लोगों को गुस्सा आ रहा है तो मोदी जी कह रहे राहुल गांधी कह रहा है कि राहुल गांधी संविधान पर आक्रमण कर रहा है। कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन उस दीवार को तोड़ेगी और मोदी जी का मेमोरी लॉस हो गया कहते राहुल गांधी तो रिजर्वेशन के खिलाफ हैं। अगली मीटिंग में कहेंगे कि राहुल गांधी जाति जनगणना के खिलाफ है मैंने उनके सामने बोला मोदी जी जाति जनगणना कराइए देश को पता लगना चाहिए कितने दलित हैं कितने आदिवासी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जय हिंद’ रैली, निकालने जा रही उत्तराखंड कांग्रेस, कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी से 1 जून को होगी शुरू

बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, एकबार फिर से राहुल गांधी ने जो व्यक्तिगत हमला और टिप्पणी की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर। संवैधानिक पदों का अपमान, नफरत के भाईजान, यही राहुल गांधी की पहचान? क्या ये मोहब्बत की दुकान है? क्या ये संवैधानिक पदों का सम्मान है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले करने उनको तो क्या-क्या नहीं बोला है? उनको 125 गालियां उनकी जाति को उनके परिवार को, उनकी गरीब पृष्ठभूमि को। हिटलर की मौत मरेगा कब्र खुदेगी इसके बाद रावण से लेकर क्या-क्या नहीं बोला और अब उनके ऊपर इस प्रकार की बातें करना ये दिखाता है कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के खिलाफ भी किस प्रकार से ये जहर उगलते हैं?’

यह भी पढ़ें 👉  प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मेहनत रंग लाई शुरू हुआ प्रहलाद कुण्ड के जीर्णोद्वार का कार्य

देश की हर संवैधानिक संस्था पर राहुल गांधी कर चुके हैं हमला

BJP प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ‘ये केवल प्रधानमंत्री पद पर ही हमला नहीं बोलते हैं बल्कि ये जुडीशरी को नहीं बख्शते, इलेक्शन कमीशन को नहीं बख्शते किसी भी संवैधानिक संस्था को नहीं बख्शते क्योंकि ये एनटाइटल डाइनेस्ट हैं। इनको लगता है कि परिवार तंत्र लोकतंत्र और संविधान तंत्र के ऊपर है। इसीलिए हम देख सकते हैं कि लगातार तीसरी बार चुने हुए प्रधानमंत्री को अपमानित करना नकारात्मक बातें बोलना, कभी डंडे से पीटने की बात करना… राहुल गांधी जी ये आपकी मानसिकता को दर्शाता है ये जनता के प्रति आपका भाव दिखाता है। जनता को तो आप राक्षस बोल ही चुके हैं। ये जनता का अपमान भी है जिस प्रकार से राहुल गांधी ने मोदी जी पर ये टिप्पणियां की हैं।’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad