केदारनाथ धाम में डीजे पर थिरककर भंग की धाम की पवित्रता, वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन में पुलिस, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से धाम से जुडे़ कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो के कारण धाम की पवित्रता पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कभी कोई धाम में हुड़दंग मचाते हुए पकड़ा जा रहा है तो कभी कोई मंदिर के आगे नारे लगाते हुए तो कभी कोई लाइन के बीच घुसकर अराजकता फैला रहा है. अब धाम से एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर के पीछे कुछ लोग डीजे बजाकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सघन सत्यापन अभियान से खुलने लगी अवैध मकानों की पोल ,बगैर नक्शा पास करवाएं मिले 173 मकान

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस: पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मंदिर के पीछे के हिस्से में डीजे बजाकर नाचने समेत हो-हल्ला कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि यह वीडियो एक मई की रात्रि यानि केदारनाथ धाम मन्दिर कपाट खुलने से एक दिवस पहले का है.

यह भी पढ़ें 👉  देशभर में कल होने वाली मॉकड्रिल की तैयारी पूरी, सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल क्या है? इसमें क्या होता है? पढिए पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की ये अपील: मामले में बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने कोतवाली सोनप्रयाग में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण किया गया है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है, कृपया इस वीडियो को प्रचारित-प्रसारित ना करें.