नंधौर नदी से महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें -

चोरगलिया: रविवार तड़के घर से दूध लेने निकली एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नंधौर नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मौत की वजह जानने के लिए जांच में जुट गई है।


 

कैसे हुई घटना?

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में उपनल कर्मचारियों की हड़ताल, 5 महीने से नहीं मिला वेतन

लाखनमंडी चोरगलिया निवासी 45 वर्षीय ममता पोखरिया, रविवार को सुबह करीब 4:30 से 5 बजे के बीच रोजाना की तरह घर से निकली थीं। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी बीच, सुनारखेड़ा स्थित नंधौर नदी में एक स्थानीय व्यक्ति ने ममता का शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा जिला पंचायत चुनाव: अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला, उपाध्यक्ष के लिए सीधी टक्कर

 

पुलिस की कार्रवाई

 

सूचना मिलते ही चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तेज बहाव के बीच से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है और इसकी गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस संबंध में कोई तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'सशक्त बहना उत्सव योजना' कार्यक्रम, सीएम धामी ने महिलाओं को किया सम्मानित