हल्दूचौड़: जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट पर सियासी हलचल तेज, विधायक ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी दीपा चंदोला को समर्थन

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़: हल्दूचौड़ क्षेत्र में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की पत्नी दीपा चंदोला निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर चुकी हैं। रविवार को क्वालिटी कॉलोनी, हल्दूचौड़ में हुई एक बैठक में उन्होंने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया, जिसमें समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी।


 

विधायक डॉ. मोहन बिष्ट का पूर्ण समर्थन

 

इस बैठक में स्थानीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने दीपा चंदोला को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, और यदि गाँव की सरकार भी भाजपा की बन जाए तो क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। डॉ. बिष्ट ने दीपा चंदोला को एक समर्पित और जुझारू प्रत्याशी बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी के विज़न को रिद्धिम की उड़ान, ‘मिशन संवाद’ बना पुलिस बल की नई ताकत

 

दीपा चंदोला की प्राथमिकताएँ और जनता से अपील

 

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दीपा चंदोला ने अपने संबोधन में जनता से विश्वास और समर्थन माँगा। उन्होंने कहा, “यदि जनता मुझे मौका देती है, तो मैं क्षेत्र के विकास के लिए रात-दिन काम करूँगी। जनता की समस्याओं का समाधान मेरा पहला लक्ष्य होगा। मैं हर वर्ग के साथ मिलकर क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाऊँगी।” दीपा चंदोला ने अपने प्रचार अभियान में ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढाँचे के विकास को अपनी प्रमुख प्राथमिकताएँ बताया। उनकी सादगी और जनता के प्रति समर्पण ने समर्थकों में खासा उत्साह भर दिया।

बैठक में समाजसेवी रिम्पी बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, हेम दुमका, शुभम अंडोला, रमेश अंडोला, अनिल भट्ट, शेखर जोशी, मनोज सुयाल, कैलाश बेमेठा, पूर्व प्रधान खीमा नंद कविदयाल, मनमोहन पुरोहित, सुरेश भट्ट, भास्कर भट्ट, भैरव दत्त खोलिया, जीवन दुमका, सोनू चंदोला, कोस्तुव चंदोला, डा उमेश चंदोला, कृष्णा चंदोला, चंद्रा परगाई, रमेश कांडपाल, विनोद भट्ट, विक्की पाठक, मानस तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ को टक्कर लगने के विवाद में बवाल, कांवड़ियों पर कार सवार से मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप

 

कमलेश चंदोला ने गिनाए अपने कार्य, पत्नी के लिए माँगा समर्थन

 

निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने इस अवसर पर अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का ब्योरा जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा, “मैंने अपने कार्यकाल में हर किसी के दुख-सुख में साथ दिया। बिना किसी भेदभाव के तन, मन, और धन से जनता की सेवा की। मेरा प्रयास रहा कि क्षेत्र की हर समस्या का समाधान हो।” कमलेश चंदोला ने अपनी पत्नी दीपा चंदोला के लिए वोट माँगते हुए कहा कि दीपा उनके इस सेवा कार्य को और आगे ले जाएँगी।

यह भी पढ़ें 👉  कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ: सीएम धामी ने चंपावत को 'स्पिरिचुअल जोन' बनाने का ऐलान किया

 

टिकट न मिलने के बावजूद बढ़ा उत्साह

 

भाजपा द्वारा टिकट न मिलने के बावजूद, दीपा चंदोला के प्रचार अभियान में विधायक डॉ. मोहन बिष्ट और निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला के समर्थन ने उन्हें एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। दीपा चंदोला के प्रचार अभियान में अब घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क और छोटी-छोटी सभाओं का आयोजन शामिल है। उनके समर्थक ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान को और तेज़ करने की तैयारी में हैं। चुनावी माहौल गर्माने के साथ ही हल्दूचौड़ में जिला पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह चरम पर है।