पांच बच्चों की मां चार बच्चों के बाप के साथ भागी, फेसबुक पर शादी की फोटो की पोस्ट

खबर शेयर करें -

मेरठ: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पाँच बच्चों की माँ अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसी गाँव के चार बच्चों के पिता के साथ भाग गई। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपने प्रेमी के साथ शादी की एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी।


 

क्या है पूरा मामला?

 

गीता नामक महिला, जो पाँच बच्चों की माँ है, घर से नकदी और गहने लेकर लापता हो गई। उसके पति श्रीचंद ने पहले सोचा कि वह मायके गई होगी। लेकिन तीन दिन बाद, गाँव वालों ने उसे फेसबुक पर उसकी पत्नी और गाँव के गोपाल नामक युवक की शादी करते हुए एक तस्वीर दिखाई। यह देखकर श्रीचंद हैरान रह गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भीमताल यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत मामले में हुआ खुलासा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि

श्रीचंद के पाँच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियाँ और एक बेटा शामिल है। बड़ी बेटी लगभग 19 साल की है और सबसे छोटी 5 साल की है। श्रीचंद पहले मुंबई में काम करता था, लेकिन अब गाँव में मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रहा है। उसका कहना है कि पत्नी जो गहने और 90 हजार रुपये ले गई है, बस वो वापस कर दे, अब उसे उससे कोई मतलब नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आई बोलेरो, 2 की मौत और 4 घायल

 

प्रेमी की पत्नी ने भी मांगा गुजारा भत्ता

 

उधर, जिस युवक गोपाल पटवा के साथ गीता भागी है, उसके भी चार बच्चे हैं। गोपाल की पत्नी ने बताया कि उसका पति मुंबई में राखी बनाने का काम करता था और काफी समय से उन्हें खर्चा नहीं भेज रहा था। वह एक निजी अस्पताल में काम करके बच्चों का पेट पाल रही है। अब उसने कहा है कि अगर पति ने दूसरी शादी कर ली है, तो वह गुजारा भत्ता और संपत्ति में हिस्सा चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  घर में जलकर हुई महिला की मौत का खुलासा, नशेड़ी बेटे पर हत्या का आरोप

दोनों पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।