प्रेमिका को शादी के बहाने नैनीताल लाकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

मुरादाबाद निवासी एक युवक अपनी प्रेमिका को शादी के बहाने नैनीताल ले आया। यहां शारीरिक संबंध बनाकर वह युवती को छोड़कर चला गया। शिकायत के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी एक युवती ने थाने में दी तहरीर में कहा कि पिछले एक साल से युवक संग उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार सुबह युवक उसे घुमाने के लिए नैनीताल लाया। होटल में कमरा लेकर दोनों पूरे दिन साथ में रहे। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसके साथ होटल के कमरे में जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के टूटी पुलिया क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल

इसके बाद युवक ने उसको वापसी में काठगोदाम में छोड़ गया जहां युवती ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। रविवार को युवती ने तल्लीताल थाने में आकर युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर मेडिकल जांच के बाद भोजपुर मुरादाबाद निवासी शमशाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल रोड के भुजियाघाट के पास कार खाई में गिरी, हादसे में बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत जबकि दो युवक घायल