रामनगर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी, 90 परिवारों पर जल्द होगी कार्रवाई; भारी पुलिस बल तैनात

खबर शेयर करें -

रामनगर (नैनीताल): नैनीताल जिले के रामनगर स्थित पुछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू होने वाली है। इस अभियान के लिए वन विभाग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी कमर कस ली है। इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।


🛡️ सुरक्षा व्यवस्था और रणनीति

नैनीताल एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

  • सुपर जोन: पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से पाँच सुपर जोन में विभाजित किया गया है।

  • अभियान प्रभारी: इस पूरे अभियान के प्रभारी पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल को बनाया गया है।

  • बल की तैनाती: कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिनमें 8 प्लाटून पीएसी, 3 यूनिट एसडीआरएफ, 4 फायर यूनिट्स, 3 एएसपी, 3 सीओ, 8 इंस्पेक्टर/एसओ और 171 कांस्टेबल शामिल हैं।

  • निगरानी: पूरे क्षेत्र की निगरानी वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरों से की जा रही है।

  • चेतावनी: एसएसपी नैनीताल ने सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कुछ लोगों के खिलाफ प्रीवेंटिव डिटेंशन की कार्रवाई भी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड टॉपर: CM धामी ने 240 छात्रों के दल को 'भारत दर्शन' शैक्षिक भ्रमण पर किया रवाना

🎯 90 परिवारों पर कार्रवाई

तराई पश्चिम रामनगर के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि अपर कोसी ब्लॉक क्षेत्र में कुल 170 परिवारों को बेदखली का आदेश दिया गया था।

  • वर्तमान स्थिति: कुछ परिवार पहले ही स्वेच्छा से स्थान खाली कर चुके हैं। बचे हुए 130 परिवारों में से करीब 40 परिवार न्यायालय चले गए हैं।

  • कार्रवाई का लक्ष्य: अब शेष लगभग 90 परिवारों पर कल या परसों तक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • प्रथम चरण: पहले चरण में लगभग 20 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, जिसमें नगर पालिका के ट्रेंचिंग ग्राउंड की 1 हेक्टेयर भूमि भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  सियासी तूफ़ान के बाद हरक सिंह रावत गुरुद्वारे की शरण में! अपमानजनक टिप्पणी पर झुके सिर , गुरु घर में की सेवा, संगत से मांगी माफ़ी

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के बीच पूरा समन्वय स्थापित हो चुका है और उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा और उपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नियमितीकरण और समान वेतन पर कट-ऑफ डेट आगे बढ़ाने पर मंथन