राजू अनेजा,काशीपुर। काशीपुर के दो पत्रकारों द्वारा प्रॉपर्टी डीलर से करीब एक करोड रुपए की कथित ठगी किए जाने के आरोप से पत्रकार जगत में खलबली मच गई वही उक्त मामले की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पूरा मामला क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।इधर पीड़ित प्रापर्टी डीलर ने उक्त मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को तहरीर सौपकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
चामुंडा बिहार निवासी सौरभ अग्रवाल ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को तहरीर सौपते हुए बताया है कि दोनों पत्रकारों ने पुलिस की ओर से गैंगस्टर की कार्यवाही किये जाने का भय दिखाकर नकद 54 लाख रुपये से अधिक और तीन प्लाटों की रजिस्ट्री करवा ली गई। वादी ने पुलिस को कुछ वीडियो क्लिप भी सौंपे हैं।सौरभ अग्रवाल के इन आरोपों से पत्रकार जगत में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है। आरोपों में कितनी सच्चाई है? यह तो पुलिस जांच से ही साफ हो पायेगा।वहीं पूरे मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें