10 लाख रुपये की रेंज में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ खरीदें, मारुति सुजुकी की ये शानदार कारें

खबर शेयर करें -

 मारुति सुजुकी वैगनआर 10 लाख रुपये की रेंज में आने वाली मोस्ट पॉपुलर कार है. ये कार तेल की खपत भी कम करती है. ये कार पेट्रोल में 25.19 kmpl का माइलेज देती है और इसके सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 34.05 km/kg है.

 10 लाख रुपये की रेंज में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ मारुति सुजुकी सेलेरियो मौजूद है. ये कार पेट्रोल से 26.6 kmpl का माइलेज देती है. वहीं CNG में 31.59 km/kg का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.10 लाख रुपये के बीच है.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत 4.27 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये के बीच है. ये कार पेट्रोल में 24.7 kmpl का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी में ये कार 32.73 km/kg के माइलेज से चलती है.

बेहतर माइलेज और 10 लाख रुपये की रेंज में मारुति सुजुकी Dzire का नाम भी शामिल है. ये कार पेट्रोल में 22.61 kmpl का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी में ये कार 31.12 km/kg के माइलेज से चलती है.

मारुति ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है. इस कार में 999cc का पेट्रोल इंजन है. ये कार पेट्रोल में 24.9 kmpl का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी में ये कार 33.85 km/kg के माइलेज से चलती है.