यहां रेलवे क्रॉसिंग पर बकास से भरा ट्रक पलटने से रेलवे यातायात करीब 3 घंटे के लिए हुआ बाधित, लाल कुआं और बरेली के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा
Railway traffic was disrupted for about 3 hours due to the overturning of a truck full of garbage at the railway crossing here. Many trains running between Lal Kuan and Bareilly had to be stopped on the way.
राजू अनेजा,बरेली। बहेड़ी में मंगलवार को सुबह बकास से भरा ट्रक केसर रेलवे क्रॉसिंग पर पलट गया। यह ट्रक केसर चीनी मिल जा रहा था। हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। इसके बाद बरेली से चलकर लालकुआं जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को बहेड़ी स्टेशन पर रोक दिया गया। उधर, काठगोदाम से चलकर लखनऊ जाने वाली नंबर 15044 ट्रेन को पंतनगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।
जानकारी के मुताबिक लालकुआं से बकास से भरा ट्रक केसर चीनी मिल जा रहा था। केसर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच ट्रक पलटने से खलबली मच गई। 55311 बरेली-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन को बहेड़ी स्टेशन पर रोक दिया गया। उधर, काठगोदाम से चलकर लखनऊ जाने वाली नंबर 15044 ट्रेन को पंतनगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। ट्रक को हटाने के प्रयास शुरू किए गए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें