रेस्टोरेंट कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, शव रखकर हंगामा, मुआवजे की मांग पर भाजपा नेता से भिड़े परिजन, मीडियाकर्मी से भी झड़प

Restaurant employee dies in road accident, uproar over dead body, family members clash with BJP leader demanding compensation, clash with media person too

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर।सोमवार देर रात कुंडा थाना क्षेत्र में हाईवे पर हुआ हादसा देखते ही देखते सियासी रंग में रंग गया। भाजपा नेता के रेस्टोरेंट पर तैनात तीन कर्मचारी स्कूटी से लौटते वक्त अज्ञात वाहन की टक्कर में हादसे का शिकार हो गए। 20 वर्षीय दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने मंगलवार सुबह भाजपा नेता के रेस्टोरेंट के बाहर शव रखकर हंगामा काटा और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  संघर्ष भरा सफर, बुलंद हौसला..खच्चर चलाकर अतुल ने बदली किस्मत, अब करेंगे IIT मद्रास से पढ़ाई

दीपक चला रहा था स्कूटी, पीछे से आई मौत
पुलिस के मुताबिक रात करीब 11.30 बजे बक्सौरा गुरुद्वारे के पास स्कूटी सवार तीन युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिर पड़े। स्कूटी चला रहा ग्राम करनपुर निवासी दीपक पुत्र सोमपाल सिंह (20) मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि जसपुर निवासी गौरव उर्फ छोटू (28) और हरदोई के गौरव (19) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों कुंडा स्थित भाजपा नेता के रेस्टोरेंट पर कर्मचारी थे और किसी काम से लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  पहले लोन के पोस्टर से फसाया और फिर काटी जेब ,साइबर ठगों के चंगुल में फसे  ठेकेदार ने हजारों रुपये गवाए

शव लेकर पहुंचे परिजन, मुआवजे को लेकर भिड़ंत
पोस्टमार्टम के बाद परिजन दीपक का शव लेकर रेस्टोरेंट पहुंचे और मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। हालात तनावपूर्ण होते देख भाजपा नेता ने मुआवजे का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

कैमरा बंद कराओ! सत्ता की हनक में भिड़े नेता और पुलिस
इस दौरान एक मीडियाकर्मी घटनास्थल पर दोनों पक्षों की बातचीत रिकॉर्ड करने लगा, जिसे देख भाजपा नेता भड़क उठे। थाना प्रभारी ने भी कैमरा बंद करने को कहा। इसी बात को लेकर मीडियाकर्मी, भाजपा नेता और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। भाजपा नेता सत्ता की हनक में कैमरा बंद करने की धमकी देते नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  हे भगवान! मोबाइल क्या गिरा, खाता ही हो गया खाली” — काशीपुर में साइबर ठगी की बड़ी वारदात

“अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”
हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक, थाना कुंडा