हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड में एलटी के 1300 पदों पर रिजल्ट जारी, चयनित अभ्यर्थियों की जल्द होगी तैनाती

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत विद्यालयों में विभिन्न विषयों के रिक्त पद शीघ्र भरने जा रहे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

सोमवार को आयोग की ओर से 1544 पदों के सापेक्ष 1300 पदों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया।

आयोग की ओर से सहायक अध्यापक (एलटी) के रिक्त पदों के लिए 14 मार्च 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था। 22 मार्च को ऑनलाइन आवेदन मांगे गए और 16 अगस्त 2024 को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। इसमें गढ़वाल मंडल के लिए 786 और कुमाऊं मंडल के लिए 758 कुल 1544 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। सोमवार को आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया।

त्रुटिपूर्ण सूची के साथ एलटी परीक्षा का रिजल्ट जारी

यूकेएसएसएससी ने एलटी परीक्षा के रिजल्ट में जल्दबाजी में कई गलतियां कर दीं। जारी की गई सूची में कई अभ्यर्थियों के नाम दो-दो बार अंकित थे। सूची में ऐसे में करीब 36 नाम रिपीट थे। आयोग की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होते ही, अभ्यर्थियों समेत तमाम लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई।

गलती का अहसास होने पर आयोग की ओर से देर रात सूची को संशोधित करते हुए सही सूची वेबसाइट पर अपलोड की गई। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने भी इस संबंध में अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इस बारे में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि तकनीकी दिक्कत के चलते कुछ अभ्यर्थियों के नाम सूची में दो-दो बार दर्ज हो गए। सहायक अध्यापक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर सुधार कर अपलोड कर दी गई है।

अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए क्लिक करें- https://sssc.uk.gov.in/files/LT_10_1.pdf

बता दें कि उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों के लिए 1544 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया था. सहायक अध्यापक के लिए हुई लिखित परीक्षा में 45,720 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 अगस्त 2024 को इसके लिए लिखित परीक्षा करवाई थी.

जल्द ही सहायक अध्यापकों की कमी होगी दूर: वहीं, इसी साल 13 जनवरी से 29 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी की गई थी. इस तरह माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापकों की कमी को दूर किया जा सकेगा. जल्द ही इन अभ्यर्थियों को विभागों में नियुक्ति दी जा सकेगी.

Exit mobile version