रुद्रपुर की होनहार बेटी : 99.4% Marks, जानिए कैसे कृतिका मदान ने बिना ट्यूशन CBSE में रचा इतिहास

खबर शेयर करें -

“जहां चाह होती है, वहां राह निकल ही आती है” इस कहावत को सच कर दिखाया है उत्तराखंड के रुद्रपुर की होनहार बेटी कृतिका मदान ने। न कोचिंग, न ट्यूशन सिर्फ़ आत्मविश्वास, मेहनत और अनुशासन से पढ़ाई कर कृतिका ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99.4% अंक हासिल किए हैं।

इतना ही नहीं, उन्होंने उत्तराखंड टॉप करने के साथ-साथ ऑल इंडिया थर्ड रैंक (AIR 3) प्राप्त कर पूरे राज्य और देश को गौरवान्वित किया है।

497 में से 497 नंबर, अकाउंट्स-बिजनेस में 100 में 100

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नकली बंदूक से दहशत फैलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार, नकली टाय गन को हवा में लहराकर प्रदर्शन

कृतिका ने कुल 497 अंक हासिल किए हैं, जिसमें अकाउंट्स, बिजनेस और पेंटिंग में पूर्ण 100 अंक आए हैं। पढ़ाई में गहराई से रुचि रखने वाली कृतिका ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के, केवल स्व-अध्ययन और स्कूल शिक्षकों के मार्गदर्शन से प्राप्त की है।

मुख्यमंत्री ने की बधाई, पूरे शहर में जश्न का माहौल

कृतिका की ऐतिहासिक उपलब्धि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें फ़ोन कर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। इसके अलावा, कई जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और शिक्षण संस्थानों ने भी कृतिका को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : बारात की बस में बच्चे को सीट ना देने पर दूल्हे के मामा की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

कृतिका ने कहा, कोचिंग नहीं, आत्मनिर्भर पढ़ाई ही असली चाबी है

अपनी सफलता पर बात करते हुए कृतिका ने कहा,”मैंने कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन नहीं की। मेरे टीचर्स का इसमें बहुत बड़ा योगदान है। अगर आप समय का सही उपयोग करें, नियमित पढ़ाई करें और मन लगाकर किताबें तो सफलता निश्चित है। आपकी प्रतियोगिता किसी और से नहीं बल्कि खुद से होनी चाहिए।”

माता-पिता का साथ और विश्वास बना ताकत

यह भी पढ़ें 👉  गंगनगहर में बही जूते की जोड़ी, व्यापारी ने गंगनहर में लगाई छलांग, डूबकर लापता हुए व्यापारी की तलाश के लिए चला सर्च अभियान

कृतिका के पिता अनिल मदान ने बताया, “हमने कभी भी पढ़ाई को लेकर उस पर दबाव नहीं बनाया। वह सोशल मीडिया का संतुलन से उपयोग करती हैं, लेकिन पढ़ाई को हमेशा प्राथमिकता दी।” उनके इस सहयोग और समझदारी ने ही कृतिका को एक शांत, समर्पित और केंद्रित विद्यार्थी बनाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad