गोपेश्वर। :निजमुला घाटी के पाणा गांव में नौ माह पहले घर से भागकर प्रेम विवाह करने वाली कविता (21) का भनाली तोक के जंगल में संदिग्ध परिस्थितयों में शव मिला है।
कविता के मायके पक्ष ने उसके पति राकेश सहित ससुरालियों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एक घंटे तक शव को रोके रखा और जमकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंचीं नायब तहसीलदार ने मृतका के स्वजन को आश्वस्त किया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद स्वजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने दिया। वहीं देर शाम मामले में राजस्व पुलिस ने मामले में पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और 103 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी जा रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव
दशोली विकासखंड की निजमुला घाटी के पाणा गांव के भनाली तोक में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कविता का शव मिला था। हालांकि राजस्व पुलिस को उसके ससुराल पक्ष ने कविता की मौत को लेकर जो सूचना दी थी, उसके अनुसार कविता के फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सपालय गोपेश्वर भिजवाया।
कविता के जिस पेड़ पर लटक कर सुसाइड करने का दावा किया गया था, उस जगह से शव 30 मीटर आगे मिला था। बालों में बांधने वाले परांदे से लटकर सुसाइड करने की बात कही गई थी, जबकि कविता के हाथ पर कट के निशान थे। राजस्व पुलिस भी शुरू से मामले को संदिग्ध मान रही थी, लेकिन मामले को लेकर मौके पर किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी।
राजस्व पुलिस ने शव को रविवार को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भिजवाया तो रविवार को मायका पक्ष निजमुला गांव से गोपेश्वर पहुंचा। उन्होंने पोस्टर्माटम हाउस में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि कविता की हत्या की गई है।
तीन माह की गर्भवती
मृतका के पिता मखन लाल ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कविता ने नौ माह पूर्व राकेश के साथ भाग कर प्रेम विवाह किया था। घटना के बाद से ही मायके वाले कविता से नाराज थे। कुछ समय पूर्व कविता ने माता-पिता को बताया था कि वह तीन माह की गर्भवती है और ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी आधार पर मखन लाल ने बेटी के पति और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ तहरीर देते हुए तत्काल उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
मायके पक्ष ने इस दौरान पोस्टमार्टम हाल से शव को भी नहीं ले जाने दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंचीं नायब तहसीलदार दीप्ती शिखा ने लोगों को आश्वासत किया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद मामले की जांच रेगुलुर पुलिस को सौंपी जाएगी। इसके बाद जाकर मायके पक्ष ने मृतका के पति और ससुराल पक्ष को शव ले जाने दिया।
वहीं देर शाम राजस्व पुलिस ने मामले में मृतका के पति राकेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और 103 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी जा रही है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें