रुद्रपुर: नेशनल हाईवे पर दौड़ती थार बनी आग का गोला, चार युवकों ने कूदकर बचाई जान

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: रुद्रपुर में सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब राष्ट्रीय राजमार्ग 105 पर मेडिकल कॉलेज के पास दौड़ती एक थार गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। थार में सवार चारों युवकों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।


🚨 घटना का विवरण

 

  • समय: सोमवार दोपहर करीब 3 बजे।

  • स्थान: मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर के पास, राष्ट्रीय राजमार्ग 105।

  • यात्री: थार में चार युवक सवार थे।

  • गतिविधि: थार चालक जसन सिंह ने बताया कि वे अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर करताल हवेली से वापस हल्दूचौड़ कॉलेज लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी: हरीश रावत के 'विष पुरुष' बयान पर प्रीतम सिंह बोले- 'अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए'

💥 आग और बचाव

 

  • आग लगना: जसन सिंह के अनुसार, जैसे ही वे मेडिकल कॉलेज के पास पहुँचे, गाड़ी के अगले हिस्से से धुआँ उठने लगा। जब तक वे कुछ समझ पाते, बोनट से आग की तेज लपटें उठने लगीं।

  • बचाव: चारों युवकों ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई और कार में रखा कुछ सामान बाहर निकाला।

  • कार्रवाई: आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँची और एक फायर टेंडर की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। हालाँकि, थार तब तक बुरी तरह जल चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम बोर्ड बैठक: 28 प्रस्ताव पास, सभी 60 पार्षदों को अहमदाबाद और 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के भ्रमण का प्रस्ताव भी मंजूर

🔍 जाँच

 

  • चालक की जानकारी: थार चालक जसन सिंह लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और उसने यह गाड़ी साल 2021 में खरीदी थी। हादसे के वक्त गाड़ी $40$ से $50$ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी।

  • कारण: फिलहाल आग लगने के कारणों की जाँच अग्निशमन टीम कर रही है। शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: दो CSC सेंटरों में प्रशासन की छापेमारी, निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर फटकार; अन्य संचालक शटर गिराकर फरार