पिता को लेकर कहे अपशब्द तो पुत्र ने उतारा मौत के घाट, 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए घटना के महज 24 घंटे के भीतर ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से खून से सनी कमीज और हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नंधौर नदी से महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला, पुलिस जांच में जुटी

 

क्या है पूरा मामला?

 

9 अगस्त की रात मृतक राजेश ने अपने परिचित दीपक को शराब पीने के लिए घर बुलाया था। शराब के दौरान, पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहा जाता है कि राजेश ने दीपक के पिता को लेकर अपशब्द कहे, जिससे गुस्साए दीपक ने घर से डंडा लाकर राजेश के सिर पर कई वार किए। गंभीर रूप से घायल राजेश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: भाजपा का दावा, चार जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 15 प्रत्याशी निर्विरोध जीते

 

हत्या और गिरफ्तारी

 

हमले के बाद शोरगुल मचने पर दीपक खेतों के रास्ते भाग निकला और रात भर एक झोपड़ी में छिपा रहा। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने संभावित रास्तों की घेराबंदी कर तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी दीपक को अलावलपुर चौक के पास स्थित एक ट्यूबवेल से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ब्लॉक प्रमुख पद पर मंजू देवी निर्विरोध निर्वाचित