वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी को श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पद की मिली जिम्मेदारी, समिति का अध्यक्ष बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर
Senior BJP leader Hemant Dwivedi got the responsibility of the post of President of Shri Badrinath and Shri Kedarnath Temple Committee, wave of happiness among supporters on becoming the President of the Committee
राजू अनेजा, देहरादून /हल्द्वानी। प्रदेश की धामी सरकार द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी को श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर नामित किया गया। समिति का अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रदेश में खुशी की लहर व्याप्त है वही नई जिम्मेदारी मिलने के बाद भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरे जीवन में इससे बड़ा दिन क्या होगा? जिन बद्री केदार के आशीर्वाद की छाया पाने को ब्रह्मांड लालायित रहता है, उनकी सेवा का अवसर मुझे मिला है। यह निश्चित ही मेरे माता-पिता और उनके भी पूर्वजों के पुण्य उदित हुए हैं। प्रभु की कृपा है कि उनकी अनुकंपा अहेतुक ही मुझ पर बरसी है। क्या कहूं.. वाणी नि:शब्द है। यह लिखते हुए हर्षातिरेक से उंगलियां कंपन कर रही हैं। आंखों में मानसून है और इस अपरंपार कृपा का पात्र बन कर विह्वल हूं। अंतरात्मा को ऐसे विश्राम की प्रतीति है, जैसे युगों-युगों से भटकने के बाद कोई अनायास मां की गोद में आश्रय पा जाए।
इन पवित्र स्थलों पर ही पांडव हत्याओं के पाप से मुक्त हुए। यहां रूठी हुई मां लक्ष्मी को भगवान विष्णु तपस्या करते मिले। यहीं आदि शंकराचार्य के पावन चरण पड़े। यहीं पूरी दुनिया से सत्य के शोधार्थी अपनी आध्यात्मिक अभीप्सा की खोज में आते हैं। ऐसे दिव्य धाम की सेवा से मेरी पीढ़ियां धन्य होंगी।
श्री बद्री केदार मंदिर समिति के सेवक के रूप में यह अवसर बिना प्रभु की आशीष छाया के मिल ही नहीं सकता। बद्री-केदार के युगल चरणों की वंदना करते हुए हृदय की गहराइयों से अपने राष्ट्रीय नेतृत्व व माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ,प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ,प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार , गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त करता हूं। संगठन के उन तमाम पदाधिकारियों का भी आभार जिन्होंने यह महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। बाबा केदार और भगवान बद्री नारायण, माता भगवती, सभी देवी देवताओं, पितरों, माता-पिता के आशीर्वाद से जो सेवा का अवसर मिला है, इसके लिए मैं हमेशा प्रतिबद्ध रहूँगा।











