स्मार्ट मीटर का विरोध, भारी जन समूह के साथ सड़कों पर उतरे बेहड़ ने स्मार्ट मीटर की निकाली शव यात्रा

Protest against smart meter, Behad took to the streets with a huge crowd and took out the funeral procession of smart meter.

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा, रुद्रपुर।  स्मार्ट मीटर के विरोध में किच्छा  विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में एकत्रित हुए भारी संख्या में  जनसमूह ने अडानी के स्मार्ट मीटरों की सांकेतिक शव यात्रा निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ ने ऐलान किया  कि वह अपनी विधानसभा से किसी उपभोक्ता के घर जबरन स्मार्ट मीटर नही लगने देंगे।
आपको बताते चले कि पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का काँग्रेस पार्टी द्वारा विरोध देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर अभी कुछ दिन पूर्व ही किच्छा विधायक बेहड़ स्मार्ट मीटरों का पुरजोर विरोध करते हुए ग्राम शंकर फार्म में ग्रामीणों के यहां स्मार्ट मीटर लगाने गए अधिकृत कंपनी के कर्मियों से स्मार्ट मीटर छीनकर सड़क पर पटक कर तोड़ दिए थे। आज किच्छा में स्मार्ट मीटर के विरोध में विधायक तिलकराज बेहड़ के आह्वान पर सोमवार को भारी जन सैलाब इंदिरा गांधी मैदान में उमड़ा। यहां विधायक ने स्मार्ट मीटर को गरीबों का खून चूसने वाला बताया। कहा कि वे किसी कीमत पर गरीबों के घरों पर मीटर नहीं लगने देंगे। इसके बाद स्मार्ट मीटर की शव यात्रा निकाली गई। शहर के प्रमुख मार्गों से यात्रा श्मशान घाट पहुंची और वहां पर स्मार्ट मीटर का प्रतीकात्मक संस्कार किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  बुधवार 12 मार्च 2025 राशिफल : कर्क राशि वालों को गुड न्यूज़ मिलेगी, कन्या के सपने सच होंगे; कुंभ को धन लाभ होगा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें