नशे के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

विकासनगर: विकासनगर में अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी बेटे मनमोहन सिंह को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नशे के लिए पैसे न मिलने पर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया और फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए घर में आग लगा दी थी।


 

हत्या का कारण और वारदात का तरीका

 

यह घटना 2 अगस्त को हुई थी, जब आरोपी मनमोहन सिंह का अपनी मां से नशे के लिए पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। मां के मना करने और उसे घर से बाहर न जाने देने पर, आरोपी ने आवेश में आकर एक पाथल (नुकीले औजार) से उनकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को गद्दे में लपेटकर कमरे में आग लगा दी ताकि यह एक दुर्घटना लगे। हत्या के बाद वह घर से 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव से पहले हल्द्वानी में विपक्ष के नेता के होटल पर पुलिस का छापा

 

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

 

घटना की शिकायत मृतक के पति संजय सिंह ने दर्ज कराई थी, जिन्होंने अपने नशेड़ी बेटे पर शक जताया था। शिकायत के बाद देहरादून एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने मुखबिरों और सर्विलांस की मदद से आरोपी मनमोहन सिंह को 13 अगस्त को कुल्हाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की गई नगदी भी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया पाथल भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यूसीसी के तहत निशुल्क विवाह पंजीकरण की समय सीमा 26 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई

 

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

 

पुलिस के अनुसार, 31 वर्षीय मनमोहन सिंह नशे का आदी है और पहले भी नशा तस्करी और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा और बागेश्वर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई सड़कें बंद
Ad Ad