लालकुआं: श्री श्याम परिवार लालकुआं द्वारा आगामी 6 सितंबर को नगर में आठवें श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में रात 8:15 बजे से शुरू होगा। महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए श्याम भक्तों द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल और श्याम भक्त रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि इस महोत्सव में उत्तराखंड के अलावा देश के अन्य राज्यों के भी जाने-माने भजन सम्राट अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। वे सभी मिलकर श्री श्याम महिमा का गुणगान करेंगे, जिसे लेकर भक्तों में काफी उत्साह है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें