देवर ने भाभी को बताया ऐसा सीक्रेट कि सुनते ही कांपने लगी, फिर तुरंत पुलिस को मिला दिया फोन

खबर शेयर करें -

करौली के सिकंदरपुर गांव में एक देवर अपनी भाभी के यहां पहुंचा. उसने भाभी को कुछ ऐसी बात बताई, जिससे वो थर-थर कांपने लगीं. मामला हत्या का था. तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की. पता चला कि युवक ने 3 हजार की खातिर अपनी मां को मार डाला है.

राजस्थान के करौली में एक शख्स ने महन तीन हजार रुपये के लिए अपनी मां का कत्ल कर लिया. फिर शव को पड़ोसी के खेत में दफन कर दिया. बाद में सीधे भाभी के घर पहुंचा. वहां उसने सारी बात उन्हें बताई. देवर के मुंह से सास के कत्ल की बात सुनकर भाभी थर-थर कांपने लगीं. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस भी बिना देर किए महिला के घर पहुंची. उसके देवर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें 👉  इंसाफ !दुष्कर्म के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब दोषमुक्त पाए जाने पर उतनी ही सजा जेल में काटेगी झूठा आरोप लगाने वाली लड़की

घटना हिण्डौन के सदर थाना इलाके के सिकंदरपुर गांव की है. यहां नशे में धुत एक बेटे ने अपनी मां से शराब के लिए 3 हजार रुपये मांगे. मां ने मना किया तो बेटे ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. बुजुर्ग महिला 60 साल की थी, फिर भी बेटे को उनपर तरस न आया. गला घोंटकर उसने मां को मार डाला. फिर शव को पड़ोसी के खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया.

बाद में जब आरोपी का नशा उतरा तो वह अपनी भाभी के पास पहुंचा और उन्हें पूरी घटना बताई. देवर के मुंह से सास की हत्या की खबर सुनकर भाभी के होश फाख्ता हो गए. पुलिस के अनुसार यह घटना 23 फरवरी को हुई. सिकंदरपुर गांव की महिला लखन बाई जाटव फसल की रखवाली के लिए खेत में सोई हुई थी. उसी दौरान नशे में धुत उनका बेटा दयाल वहां पहुंचा. उसने मां से 3 हजार रुपये मांगे. मां के मना करने पर उसने उससे झगड़ा किया. फिर तैश में आकर गला दबाकर मां की हत्या कर दी. उसके बाद उसने पास के एक खेत में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां युवती ने रेप का प्रयास का कराया मुकदमा दर्ज, मुख्य आरोपी के साथी बीजेपी नेता पर भी लगाया गंभीर आरोप

नशा उतरने के बाद आरोपी को इस बात का अहसास हुआ कि उससे बड़ी गलती हो गई. इस पर वह अगले दिन अपनी भाभी के पास गया और उसे पूरी कहानी बताई. आरोपी देवर से सास की हत्या की बात सुनकर भाभी ने तुरंत अन्य परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. लखन बाई की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार वालों को होश फाख्ता हो गए. वे दौड़े-दौड़े उस खेत में पहुंचे जहां लखन बाई को दफनाया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, विजिलेंस ने 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

बाद में डीएसपी गिरधर सिंह और सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और शव को गड्ढे से बाहर निकाला. इस वारदात की जानकारी जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीण सन्न रह गए. लखन बाई के दूसरे बेटे भूरा सिंह जाटव की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.