काशीपुर के चैती मैदान में आगामी 20 सितंबर को सजेगा श्री खाटू श्याम का भव्य दरबार, 16 सितंबर को निशान यात्रा से होगी श्याम महोत्सव की शुरुआत

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,काशीपुर। श्री श्याम सेवक मंडल ट्रस्ट काशीपुर का छठा वार्षिक महोत्सव इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। भक्तों की आस्था और उत्साह को देखते हुए आयोजन समिति ने इस बार तैयारियों को और भव्य रूप दिया है।

मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 सितंबर 2025 दोपहर एक बजे से निशान यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा गंगे बाबा मंदिर मोहल्ला किला से प्रारंभ होकर दर्शन विहार कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन श्री श्याम धाम मंदिर पर संपन्न होगी। इस दौरान भक्त झांकियों और भक्ति गीतों के साथ बाबा का गुणगान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के रह चुके जज बी. सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

इसके बाद 20 सितंबर 2025 को भव्य वार्षिक कीर्तन समारोह का आयोजन चैती मैदान, काशीपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम छह बजे से प्रभु इच्छा तक होगी। इस दौरान बाबा का दरबार, छप्पन भोग, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा और श्याम रसोई विशेष आकर्षण रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: योग ट्रेनर की हत्या का खुलासा, अवैध संबंध के चलते छोटे भाई ने की हत्या

सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे भक्ति प्रस्तुतियां

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई प्रख्यात कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इनमें—

  • ऋतु पंचाल (दिल्ली)
  • राजू बाबरा (ग्वालियर)
  • नागेंद्र सूर्यवंशी (मुरादाबाद)

ये कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्ति रस में डुबो देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हाईवे पर जमीन दिलाने के नाम पर करीब दो करोड़ की ठगी

आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस महोत्सव में सम्मिलित होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Ad Ad Ad