रुद्रपुर में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा : सीपीयू के दो जवानों ने घायल को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल
रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. सड़क में खून से लथपथ एक व्यक्ति को सीपीयू में तैनात कॉन्स्टेबल ने न सिर्फ समय रहते हुए अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाई. बल्कि आरोपी पिकअप चालक और वाहन को हिरासत में लिया. कॉन्स्टेबल दीपक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक व्यक्ति को गोद में उठाकर इमरजेंसी कक्ष में ले जाता हुआ दिखाई दे रहे हैं. जवानों द्वारा किए गए कार्य को लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं.
बिहार से काम की तलाश में आए कैलाश के लिए जिला मुख्यालय में तैनात सीपीयू के दो जवान देवदूत बन कर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ कैलाश की जान बचाई. बल्कि टक्कर मारकर भाग रहे पिकअप और चालक को हिरासत में लिया. जानकारी के मुताबिक, कैलाश निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार काम की तलाश में आज ही रुद्रपुर पहुंचा था. दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन से चार बजे के बीच रुद्रपुर बस स्टेशन के पास खड़ा था. तभी एक पिकअप ने उसे जोर दार टक्कर मार दी. हादसे में कैलाश लहूलुहान होकर सड़क में जा गिरा.
इस दौरान डीडी चौक से गश्त कर रोडवेज के पास से गुजर रहे सीपीयू के दो जवान घायल के लिए देवदूत बन कर पहुंचे. कॉन्स्टेबल दीपक भट्ट ने आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जबकि दूसरे जवान पूरन सिंह ने बड़ी तत्परता से पिकअप चालक को कुछ दूरी पर हिरासत में ले लिया. कॉन्स्टेबल दीपक ने बताया कि घायल कैलाश रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. जिसे उन्होंने ई रिक्शा से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर द्वारा उसके सिर में एक दर्जन टांके लगाए हैं. घायल खतरे से बाहर चल रहा है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें