पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या की, वारदात के बाद खुद थाने पहुँचकर किया सरेंडर

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: सीमांत जिले के जाखनी क्षेत्र में शनिवार तड़के एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। मामूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। हत्या करने के बाद आरोपी पति ने भागने के बजाय सीधे पुलिस के पास पहुँचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।

📌 घटना का विवरण

  • आरोपी: राजेश राम (निवासी: कानड़ी गांव, मूनाकोट)। राजेश महाराष्ट्र में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और करीब एक हफ्ते पहले ही छुट्टी पर घर आया था।

  • मृतका: नीलम (30 वर्ष)।

  • समय और स्थान: वारदात शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे जाखनी स्थित उनके किराए के मकान में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'आसमानी आफत': 10 जिलों में कल स्कूलों की छुट्टी, 24 जनवरी को भी 'ऑरेंज अलर्ट' जारी

📉 विवाद से हत्या तक का घटनाक्रम

पुलिस की प्रारंभिक जांच और पड़ोसियों के अनुसार:

  1. राजेश और नीलम के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

  2. शनिवार तड़के किसी बात पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

  3. गुस्से में आकर राजेश ने चाकू उठाया और नीलम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक बेहड़ का शुक्ला पर आईना पलटवार ! धन्यवाद शुक्ला जी, आपने जो मुझे आईना दिखाया…

👮 पुलिस की कार्रवाई

हत्या के तुरंत बाद आरोपी राजेश राम खुद पुलिस के पास पहुँचा और आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया।

  • कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया।

  • पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

  • आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में 'बर्फ का दीदार': ऊंची चोटियों से लेकर मालरोड तक बिछी सफेद चादर, पर्यटकों के चेहरे खिले

🏘️ इलाके में सन्नाटा

पड़ोसियों का कहना है कि राजेश के घर आने के बाद से ही घर में तनाव का माहौल था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि विवाद इस हद तक बढ़ जाएगा। नीलम की मौत से उसके मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad