पैंट में पॉटी करने वाले चोर को पकड़ने के लिए पुलिस को चबाने पड़े नाकों चने, मास्क और ग्लव्स पहनकर करना पड़ा ये काम

खबर शेयर करें -

चोर उचक्के अपने काम के लिए किसी भी स्तर पर उतर जाते हैं ये तो हम सबने सुना था लेकिन पुलिस से बचने के लिए क्या कोई चोर अपनी पैंट में पॉटी (शौच) कर देगा ये तो शायद ही आपने कभी सुना हो।

चोर-बदमाश खुद को पुलिस से बचाने के लिए अब ऐसी तरकीबें भी लगाते हैं। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे ही चोर को गिरफ्तार कर लिया है। ये चोर दिल्ली पुलिस को कई बार इसी तरह से चकमा दे चुका था। इस बार दिल्ली पुलिस पहले से ही इस चोर को गिरफ्तार करने की तैयारी के साथ पहुंची थी। इस बार भी कहीं चोर अपनी पुरानी तरकीबों का इस्तेमाल कर कहीं पुलिस को चकमा न दे दे इसके लिए पुलिस पहले से ही पूरी तरह की तैयारी करके इसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी।

दिल्ली में दीपक नाम का ये चोर अपने बचाव के लिए मेढक की तरकीब अपनाता है। दरअसल अगर आप किसी मेढक को पकड़ने की कोशिश कीजिए तो वो आपके ऊपर पेशाब करके भाग जाता है। ठीक इसी तरह से दिल्ली पुलिस जब-जब दीपक नाम के इस चोर को पकड़ने के लिए आती है तो हर बार वो अपनी पैंट में पॉटी कर देता है और आस-पास में बुरी तरह से बदबू फैल जाती है और पुलिस वाले उसे पकड़ने की बजाए अपने मुंह पर हाथ रखकर उससे दूर हट जाते हैं ऐसे में वो इस बात का फायदा उठाकर वहां से भाग जाता था। हालांकि दीपक नाम के इस चोर की यह चालाकी इस बार दिल्‍ली पुलिस के सामने नहीं चली और पुलिस ने एक तरकीब लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  घोर कलयुग! शादी के 9 दिन पहले सास अपने दामाद संग फरार, मामला सुन पकड़ लेंगे माथा

कोर्ट में भी ऐसी हरकत से पुलिस को दे चुका था चकमा

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दीपक ने ये तरकीब सिर्फ पुलिस के साथ बाहर ही नहीं बल्कि कोर्ट में भी कई बार कोर्ट में भी अंजाम दे चुका है। पहले तो पुलिस वाले ये समझते थे कि पकड़े जाने के डर से इस चोर ने पैंट में पॉटी कर दी है लेकिन बाद में जब कई पुलिस वालों ने ये बातें आपस में साझा की तो उन्हें इस बात का पता चला कि ये चोर तो बहुत ही शातिर है। दरअसल जैसे ही कोई इस चोर को पकड़ने के लिए आते है ये अपनी पैंट में पॉटी करके पूरे शरीर में पोत लेता था और इस घिनौनी हरकत के बाद हर कोई इससे दूर हट जाता था। इस चोर के इस घिनौने प्लान का मकसद होता था कि वो पैंट में पॉटी करने के बाद खुद को बेहद गंदा और बदबूदार बना लेता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : तीन मिठाई की दुकानों के लाइसेंस निरस्त, मिठाइयों पर रेंगते मिले चूहे और कॉकरोच

दिल्ली पुलिस ने पकड़ने के लिए बनाया ये खास प्लान

दिल्ली पुलिस ने इस बार इस चोर को दिल्ली के सदर बाजार इलाके से गिरफ्तार किया है। इस बार पुलिस ने इस चोर को पकड़ने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। दरअसल दिल्ली पुलिस इस बार इसे पकड़ने के लिए आई तो अपने मुंह पर मास्क पहन रखा था ताकि अगर ये इस बार ऐसी घिनौनी हरकत करता है तो भी पुलिस उसकी बदबू से पीछे न हटे और साथ में अपने हाथों में दिल्ली पुलिस के जवानों ने ग्लव्स पहन रखे थे ताकि ऐसा करने पर चोर पुलिस वालों को पॉटी न लगा सके। ऐसे में चोर की कोई तरकीब काम नहीं आई। दिल्ली पुलिस ने बहुत आसानी से उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ थाने में ले गई। दीपक नाम के इस चोर के पास एक चाकू भी बरामद हुआ था उसने बताया कि उसने कभी किसी को चाकू नहीं मारा था लेकिन वह शौक के चलते चाकू अपने साथ रखता था।