पति मोदी-मोदी करें तो उसे रात का खाना ना देना और… दिल्‍ली सीएम ने दिल्‍ली की महिला वोटरों को दी ये सलाह

खबर शेयर करें -

शनिवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सिविक सेंटर में महिला सम्‍मान समारोह किया और आप ने इस समारोह से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की। वहीं बजट सत्र में एक हजार रुपये महिलाओं को देने के ऐलान के बार पहली बार आज टाउनहॉल सेशल में जब दिल्‍ली की महिला मतदाताओं के बीच पहुंचे तो महिलाओं ने सीएम को धन्‍यवाद करते हुए केजरीवाल जय हो के नारे लगाए।

लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा हमने अपनी सरकार के इस बार के बजट में महिलाओं के सशक्तिकरणक लिए महिला सम्‍मान योनजा की शुरूआत की है।उन्‍होंने आरोप लगाया अभी तक सशक्तिकरण के ना पर फ्राड चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता भाजपा मंडल की कार्यकारिणी हुई घोषित:- इन नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा एक महिला को कुछ बना देते हैं और कहते हैं कि महिला सशक्तिकरण हो रहा है। सीएम ने कहा अब हर महिला के पर्स में मैं 1 हजार रुप्‍ये हर महीनें डालूंगा। उन्‍होंने कहा जब से हमारी सरकार ने इस योजना का ऐलान किया हैं तभी से हर जगह चर्चा हो रही है अब सातों सीटें केजरीवाल की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

उन्‍होंने महिलाओं से कहा ये आपकी जिम्‍मेदारी है कि आप अपने पिता, पति और भाइयों और आपके क्षेत्र के लोगके अन्‍य व्यक्ति को वोट देने के लिए मनाएं जो उनके लाभ के लिए काम कर रहा है. अगर आपका पति मोदी-मोदी करे तो उसे रात का खाना मत देना और अपने सिह की कसम दे देना, जिसके बाद पति को अपनी पत्‍नी की बात माननी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने महिलाओं से कहा ये सोचकर घर नहीं बैठना कि वे बहुत बदमाश है। क्‍या पता ईवीएम में कुछ कर रखा हो, लेकिन अगर उससे 10 फीसदी वोट इधर-उधर हो तो हमें 20 फीसदी से ज्‍यादा के लिए काम करना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad