राजू अनेजा,काशीपुर। 1947 के विभाजन की दर्दनाक यादें आज भी बुजुर्गों की आंखों को नम कर देती हैं, लेकिन जब समाज उन्हें सम्मान देता है तो पीड़ा गर्व में बदल जाती है।
काशीपुर नगर निगम पहुंचे विभाजन विभीषिका पीड़ित परिवारों के बुजुर्गों का महापौर दीपक बाली ने सम्मान किया। इस अवसर पर महापौर ने आजादी की लड़ाई में इन परिवारों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि विभाजन का दर्द झेलने वाले ये लोग हमारे लिए प्रेरणा हैं।
बुजुर्गों ने महापौर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “दीपक बाली ने जिस गरिमा और आत्मीयता से हमें सम्मान दिया है, वह पल हम कभी नहीं भूल सकते।गढ़ीनेगी क्षेत्र से पहुंचे बुजुर्गों में पहलवान चंद वर्मा, बाबूराम बाठला, सुरेंद्र चराया प्रमुख रूप से शामिल रहे। इनके साथ सचिन बाठला, पुनीत बाठला, मुकेश चावला, सौरभ बाठला आदि भी मौजूद रहे।
इधर, नगर निगम कार्यालय में जसपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्रधान संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे। महापौर ने प्रधान संघ अध्यक्ष गुरमेज सिंह, महामंत्री मोहम्मद दानिश, उपाध्यक्ष आशीष चौहान, ग्राम प्रधान क़िलावली किशोर कुमार, ग्राम प्रधान बाँसखेड़ा खुर्द श्री बोरा का स्वागत कर उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं दीं
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें