दरिंदगी! हिंदू सहेली को जाल में फंसाकर अपने बॉयफ्रेंड से कराया दुष्कर्म, फिर बनाया वीडियो

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,लखनऊ । सआदतगंज इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपनी ही हिंदू सहेली को बहला-फुसलाकर ब्वॉयफ्रेंड के कमरे पर बुलाया और उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म कराया। हैवानियत को अंजाम देते वक्त आरोपिता ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना डाला। किसी तरह चंगुल से छूटकर निकली पीड़िता ने घर पहुंचकर भाई को आपबीती सुनाई और फिर पुलिस से शिकायत की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड भाजपा की नई टीम का होगा ऐलान, पहली बार मिल सकती है महिला महामंत्री को जगह

इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्या ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में कैसरबाग के जंबूरखाना मछली मोहल्ला निवासी शाकिबा और सआदतगंज के जवाई टोला निवासी अली उर्फ मो. मेहरान शामिल हैं। दोनों लिव-इन रिलेशन में रहते हैं, जिसकी जानकारी पीड़िता को नहीं थी।

दोस्ती का दिया झांसा, स्कूटी से पहुंचाया जाल में

जांच में सामने आया कि शाकिबा से पीड़िता की दोस्ती पढ़ाई के दौरान हुई थी। 26 अगस्त को उसने पीड़िता को फोन कर कैसरबाग बुलाया और स्कूटी पर बैठाकर सआदतगंज में मेहरान के घर ले गई। वहां पहले से मौजूद मेहरान ने जबरन पीड़िता को बंधक बना लिया। विरोध करने पर शाकिबा ने ही दबाव डाला और मेहरान ने दुष्कर्म किया। इस दौरान शाकिबा मोबाइल से वीडियो बनाती रही।

यह भी पढ़ें 👉  सोमवार को बंद रहेंगे नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी

फोरेंसिक जांच को भेजे फोन

पुलिस ने आरोपितों के फोन कब्जे में लेकर फोरेंसिक लैब भेज दिए हैं। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।