बस होने ही वाली थी शादी, फिर दुल्हन के मामा ने दूल्हे से पूछ लिया CIBIL स्कोर , शादी हो गई कैंसिल

खबर शेयर करें -

महाराष्ट्र के मुर्तिजापुर में एक शादी सिर्फ इसलिए टूट गई, क्योंकि दूल्हे का CIBIL स्कोर यानि क्रेडिट कार्ड का स्कोर कम था. दरअसल, मुर्तिजापुर के दो परिवारों के बीच शादी की चर्चा लंबे समय से चल रही थी.

लड़का-लड़की एक-दूसरे को पसंद कर चुके थे और दोनों परिवार शादी की बाकी औपचारिकताओं को लेकर भी सहमत थे. जैसे ही शादी पक्की होने वाली थी, लड़की के मामा ने अचानक लड़के का सिबिल स्कोर देखने की मांग रख दी.

यह भी पढ़ें 👉  काशी विश्वनाथ से डमरू बाबा का आगमन हो चुका

जब दूल्हे का सिबिल स्कोर चेक किया गया, तो सभी हैरान रह गए. रिपोर्ट में सामने आया कि लड़के ने कई बैंकों से कर्ज लिया था और उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी. यह देखते ही लड़की के मामा और परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के मामा का कहना था, अगर लड़का पहले से ही कर्ज में डूबा है, तो हमारी बेटी का भविष्य कैसे असुरक्षित रहेगा.

यह भी पढ़ें 👉  बेटी ने पहले ब्‍वॉयफ्रेंड संग टूटकर किया प्‍यार, फिर झगड़कर कर ली कट्टी, लाडो का पागलपन बाप की जेब पर पड़ा भारी

वित्तीय स्थिरता अब रिश्तों में भी बनी प्राथमिकता

पहले शादी के लिए गोत्र, कुंडली, नौकरी और सामाजिक स्थिति जैसी चीजें महत्वपूर्ण मानी जाती थीं, लेकिन अब वित्तीय स्थिरता और सिबिल स्कोर भी एक महत्वपूर्ण कारक बन गए हैं. यह घटना इस बात का प्रमाण है कि आज के समय में सिर्फ नौकरी या कमाई ही नहीं, बल्कि व्यक्ति की आर्थिक प्रबंधन क्षमता भी रिश्तों में मायने रखने लगी है. इस घटना से समाज को यह संदेश मिलता है कि वित्तीय जिम्मेदारी न केवल बैंकिंग के लिए, बल्कि सामाजिक जीवन में भी बेहद महत्वपूर्ण हो गई है.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली विधानसभा चुनाव : शुरुआती रुझान में बीजेपी को बहुमत, 37 सीट पर आगे, आप 27 सीट पर, AAP के बड़े दिग्गज बीजेपी से चल रहे पीछे