महिला के प्रेमी ने की थी जेठ चंद्रपाल की हत्या

खबर शेयर करें -

काशीपुर: टीला गांव के चंद्रपाल सिंह की हत्या  का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार ये अवैध प्रेम संबंध का मामला था। मृत युवक के छोटे भाई की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है । दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग की गई ईंट, खून से रंगे कपड़े व अन्य सामान बरामद कर लिया है।


ज्ञात हो कि सोमवार की रात कुंडा थाना क्षेत्र के गांव टीला निवासी चंद्रपाल सिंह की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार सुबह उसकी हत्या का पता चला तो हड़कंप मच गया। मृतक के पुत्र सचिन ने अपनी चाची सविता देवी पत्नी रामपाल और उसके प्रेमी गांव के ही मंजीत सिंह पुत्र करन सिंह पर हत्या का शक जाहिर किया गया था। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर कुंडा पुलिस ने आइपीसी की धारा 302 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी और एसपी के संयुक्त निर्देशन में तीन टीमें खुलासे के लिए लगाई गईं।
घटना का पता चलने के दूसरे ही दिन पुलिस ने हत्याकांड के राज से पर्दा उठा दिया।
यह भी पढ़े 👉 उत्तराखंड में कोरोना से राहत के बीच बढ़ रहा है ब्लैक फंगस का प्रकोप
बुधवार को एसपी प्रमोद कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारवार्ता की। उन्होंने बताया कि सविता का विवाह वर्ष 2009 में चंद्रपाल के सबसे छोटे भाई रामपाल के साथ हुआ था। शादी के बाद सविता के गांव के ही मंजीत सिंह से अवैध संबंध हो गए। यह सिलसिला बीते चार साल तक चलता रहा। सविता अवैध संबंधों में सबसे बड़ी रुकावट जेठ चंद्रपाल को मानती थी। पति रामपाल और सविता में अक्सर झगड़ा होता था। तीन साल पहले गांव वालों ने सविता और मंजीत को रात के समय घर में पकड़ा था और जमकर हंगामा हुआ था। लॉकडाउन में मिलना बंद हो जाने पर तीन दिन पहले दोनों भागकर मुरादाबाद चले गए थे। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर दोनों को रेलवे पुलिस ने संदिग्ध देखकर पूछताछ की। किसी तरह पुलिस को समझा कर दोनों वहां से निकले। खतरे को देखते हुए दोनों गांव वापस आ गए। इसी दौरान सविता ने मंजीत से कहा कि उसने मंजीत के चक्कर में अपना सब कुछ छोड़ दिया है। रोज पिटाई खाती है, गाली-गलौज सहती है, लेकिन मंजीत ने उसके लिए कुछ नहीं किया है। जब मंजीत ने पूछा कि उसे क्या करना है तो सविता ने उससे वादा ले लिया कि मंजीत घर के मुखिया चंद्रपाल सिंह की हत्या कर दे। क्योंकि चंद्रपाल सिंह उनके रास्ते की बाधा बन गया है। मंजीत ने सविता से वादा किया कि वह चंद्रपाल सिंह को मार डालेगा। इसके बाद सोमवार रात मंजीत सिंह कत्यायनी पेपर मिल में हाजिरी लगाने के बाद टीला गांव पहुंचा और चंद्रपाल सिंह की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। दोनों के खिलाफ सबूत जुटाने के बाद बुधवार को पुलिस ने मंजीत और सविता को गिरफ्तार कर  कोर्ट मेंं पैस किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े 👉 राहत भरी खबर, राज्य में आज मिले 353 नए कोरोना संक्रमित, 06 की मौत

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  लूडो खेलने को कहने पर उपजे विवाद में दोस्त ने सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें