राजू अनेजा,लालकुआं।बिंदुखत्ता निवासी एक युवक की स्कूटी बुधवार देर रात रुद्रपुर-नैनीताल हाइवे पर हादसे का शिकार हो गई। अचानक सड़क पर दौड़ते हुए आए जानवर को बचाने के प्रयास में स्कूटी फिसल गई और युवक डिवाइडर से जा टकराया। दुर्भाग्यवश डिवाइडर पर लगा लोहे का साइन बोर्ड उसके सीने में घुस गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने कटर की मदद से साइन बोर्ड काटकर शव को बाहर निकाला।
पंतनगर थाना पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 38 वर्षीय गोविंद सिंह बिष्ट, पुत्र राम सिंह, निवासी बिंदुखत्ता, लालकुआं के रूप में हुई है। वह रुद्रपुर स्थित सिडकुल की रिद्धि सिद्धि फैक्ट्री में कार्यरत था। बुधवार रात ड्यूटी समाप्त कर वह स्कूटी से घर लौट रहा था। रात करीब 12 बजे जब वह नैनीताल रोड पर फ्लाईओवर के पास पहुंचा, उसी दौरान एक जानवर अचानक सड़क पर दौड़ता हुआ आ गया।
गोविंद सिंह ने जानवर को बचाने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी असंतुलित होकर फिसल गई और वह सीधे डिवाइडर पर जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि डिवाइडर पर लगा लोहे का साइन बोर्ड उसके सीने में घुस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पंतनगर थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को निकालने में परेशानी आने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर कर्मियों ने कटर से साइन बोर्ड काटकर शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही गोविंद के परिजन व रिश्तेदार रुद्रपुर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने शव देखा, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह हादसा न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ गया, बल्कि सड़कों की लापरवाही, खुले जानवरों और लचर यातायात प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े कर गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें