हादसों का हाईवे !फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहा युवक जानवर को बचाने के चक्कर मे डिवाइड पर लगे साइन बोर्ड पर जा घुसा, दर्दनाक मौत

Highway of accidents! A young man returning from factory duty ran into a signboard on the divider while trying to save an animal, leading to a painful death

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं।बिंदुखत्ता निवासी एक युवक की स्कूटी बुधवार देर रात रुद्रपुर-नैनीताल हाइवे पर हादसे का शिकार हो गई। अचानक सड़क पर दौड़ते हुए आए जानवर को बचाने के प्रयास में स्कूटी फिसल गई और युवक डिवाइडर से जा टकराया। दुर्भाग्यवश डिवाइडर पर लगा लोहे का साइन बोर्ड उसके सीने में घुस गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने कटर की मदद से साइन बोर्ड काटकर शव को बाहर निकाला।

पंतनगर थाना पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 38 वर्षीय गोविंद सिंह बिष्ट, पुत्र राम सिंह, निवासी बिंदुखत्ता, लालकुआं के रूप में हुई है। वह रुद्रपुर स्थित सिडकुल की रिद्धि सिद्धि फैक्ट्री में कार्यरत था। बुधवार रात ड्यूटी समाप्त कर वह स्कूटी से घर लौट रहा था। रात करीब 12 बजे जब वह नैनीताल रोड पर फ्लाईओवर के पास पहुंचा, उसी दौरान एक जानवर अचानक सड़क पर दौड़ता हुआ आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

गोविंद सिंह ने जानवर को बचाने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी असंतुलित होकर फिसल गई और वह सीधे डिवाइडर पर जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि डिवाइडर पर लगा लोहे का साइन बोर्ड उसके सीने में घुस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में साइबर ठगी के दो बड़े मामले: सेवानिवृत्त बैंककर्मी और युवक ₹5 लाख से अधिक गंवा बैठे

घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पंतनगर थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को निकालने में परेशानी आने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर कर्मियों ने कटर से साइन बोर्ड काटकर शव को बाहर निकाला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही गोविंद के परिजन व रिश्तेदार रुद्रपुर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने शव देखा, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: आवारा गोवंश से टकराकर बिंदुखत्ता निवासी स्कूटी सवार की मौत, लोगों में रोष

यह हादसा न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ गया, बल्कि सड़कों की लापरवाही, खुले जानवरों और लचर यातायात प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े कर गया है।