धड़ल्ले से बिक रही मच्छर मारने वाली ये छोटी सी मशीन! घर में घुसते ही चिपक जाते हैं इससे

खबर शेयर करें -

रात में गहरी नींद में जाने ही वाले होते हैं कि अचानक… BZZZZ! कान के पास मच्छर भिनभिनाने लगता है. आप उसे मारने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है. अब पूरी रात खुजली और जलन के साथ कटती है.

आपने स्प्रे, क्रीम, मोमबत्तियां सब कुछ आजमाया, लेकिन कोई भी उपाय लंबे समय तक कारगर नहीं रहा. साथ ही, इनमें मौजूद रसायन (केमिकल्स) आपके परिवार के लिए हानिकारक हो सकते हैं. ये मच्छर मारने वाली मशीन काफी ट्रेंड में है, जो सिर्फ मच्छरों को भगाता ही नहीं बल्कि उन्हें आकर्षित, फंसाकर और खत्म भी कर देता है. यह सब बिना किसी हानिकारक रसायन या धुएं के होता है….

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का अनुमान, कल सभी जिलों में बरसेंगे बादल

मॉस्किटो रैकेट की खासियत

HG-Green Zapinator एक समर्पित इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की टीम द्वारा विकसित किया गया है, जिसका लक्ष्य था एक सस्ता, बिना मेंटेनेंस वाला और बार-बार इस्तेमाल किया जा सकने वाला मच्छर भगाने का उपाय बनाना. यह डिवाइस आपके परिवार को मच्छरों से बचाता है बिना किसी हानिकारक केमिकल या धुएं के. इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार आकाश को पितृ शोक, पिता की मृत्यु के बाद उनकी आंखों को दान कर संजीव आकाश ने अपने पिता को दी सच्ची श्रद्धांजलि

यह सभी दिशाओं से मच्छरों को आकर्षित करता है और उन्हें भागने नहीं देता. इसे बस प्लग-इन करें और यह खुद ही काम करना शुरू कर देगा-किसी भी सेटअप या मेंटेनेंस की जरूरत नहीं. इसमें 1200mAh की बैटरी लगी है, जो 1 घंटे का बैकअप देती है. रातभर बेहतर प्रदर्शन के लिए इसे पावर से कनेक्ट करके रखें. यदि आप संतुष्ट नहीं हैं, तो 7 दिनों के भीतर रिफंड या रिप्लेसमेंट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल आने पर 2 जगह देना होगा प्रवेश शुल्क: 300 रुपए देना होगा प्रवेश शुल्क 

HG-Green Zapinator की कीमत

इसकी कीमत वैसे तो 2,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के साथ ₹1,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अन्य मच्छर भगाने वाले डिवाइसेज़ को हर 2-3 हफ्तों में महंगे केमिकल रिफिल्स की जरूरत होती है. लेकिन इसमें ऐसा कोई खर्च नहीं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad