धड़ल्ले से बिक रही मच्छर मारने वाली ये छोटी सी मशीन! घर में घुसते ही चिपक जाते हैं इससे

खबर शेयर करें -

रात में गहरी नींद में जाने ही वाले होते हैं कि अचानक… BZZZZ! कान के पास मच्छर भिनभिनाने लगता है. आप उसे मारने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है. अब पूरी रात खुजली और जलन के साथ कटती है.

आपने स्प्रे, क्रीम, मोमबत्तियां सब कुछ आजमाया, लेकिन कोई भी उपाय लंबे समय तक कारगर नहीं रहा. साथ ही, इनमें मौजूद रसायन (केमिकल्स) आपके परिवार के लिए हानिकारक हो सकते हैं. ये मच्छर मारने वाली मशीन काफी ट्रेंड में है, जो सिर्फ मच्छरों को भगाता ही नहीं बल्कि उन्हें आकर्षित, फंसाकर और खत्म भी कर देता है. यह सब बिना किसी हानिकारक रसायन या धुएं के होता है….

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में सियासी संग्राम तेज, बाली का कांधा छोड़ अरविंद पांडे के साथ खड़े हुए गगन ने महापौर पर छोड़े तीखे बाण बोले - सीबीआई जांच हुई तो महापौर भी नहीं बचेंगे”देखे वीडियो

मॉस्किटो रैकेट की खासियत

HG-Green Zapinator एक समर्पित इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की टीम द्वारा विकसित किया गया है, जिसका लक्ष्य था एक सस्ता, बिना मेंटेनेंस वाला और बार-बार इस्तेमाल किया जा सकने वाला मच्छर भगाने का उपाय बनाना. यह डिवाइस आपके परिवार को मच्छरों से बचाता है बिना किसी हानिकारक केमिकल या धुएं के. इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  शेर की मांद में हाथ डाल गगन ने मचाई सियासी खलबली, कंबोज की गगनचुंबी हुंकार पर अब क्या होगा महापौर का जवाब ?

यह सभी दिशाओं से मच्छरों को आकर्षित करता है और उन्हें भागने नहीं देता. इसे बस प्लग-इन करें और यह खुद ही काम करना शुरू कर देगा-किसी भी सेटअप या मेंटेनेंस की जरूरत नहीं. इसमें 1200mAh की बैटरी लगी है, जो 1 घंटे का बैकअप देती है. रातभर बेहतर प्रदर्शन के लिए इसे पावर से कनेक्ट करके रखें. यदि आप संतुष्ट नहीं हैं, तो 7 दिनों के भीतर रिफंड या रिप्लेसमेंट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  शेर की मांद में हाथ डाल गगन ने मचाई सियासी खलबली, कंबोज की गगनचुंबी हुंकार पर अब क्या होगा महापौर का जवाब ?

HG-Green Zapinator की कीमत

इसकी कीमत वैसे तो 2,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के साथ ₹1,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अन्य मच्छर भगाने वाले डिवाइसेज़ को हर 2-3 हफ्तों में महंगे केमिकल रिफिल्स की जरूरत होती है. लेकिन इसमें ऐसा कोई खर्च नहीं.

Ad Ad