मैच के ये तीन मोमेंट्स.. सनराइजर्स हैदराबाद की हार वहीं पक्की हो गई थी!

खबर शेयर करें -

हैदराबाद (SRH) की टीम जब मैदान पर उतरती है, तो फैंस के दिल में एक ही सवाल होता है-आज पैट कमिंस का जादू चलेगा या फिर ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग सबको चुप करा देगी?

लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मैच में SRH के लिए सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो गया. ऐसा लगा जैसे किस्मत ने SRH से मुंह फेर लिया हो और हार का ठप्पा वहीं लग गया. पहले मैच में जीत के बाद टीम 5 विकेट से IPL 2025 का अपना दूसरा मैच हार गई (LSG beats SRH by 5 wickets). SRH ने मैच में अगर इन तीन मौकों पर पकड़ बना ली होती, तो मैच का रिजल्ट कुछ और होता.

शार्दुल ठाकुर को टैकल नहीं कर पाए ओपनर्स

मैच में पहले बैटिंग करने उतरी SRH की टीम ने पहले दो ओवर में 15 रन बना लिए थे. कोई भी विकेट नहीं गिरा था. तीसरा ओवर LSG की तरफ से शार्दुल ठाकुर कराने आए. और यहां हुआ कमाल. ठाकुर ने पहली ही बॉल पर हैदराबाद के धाकड़ ओपनर अभिषेक शर्मा को चलता कर दिया. अभिषेक 6 रन बनाकर आउट हो गए. अगली ही बॉल पर ठाकुर ने पिछले मैच के सेंचुरियन ईशान किशन का विकेट भी ले लिया. किशन खाता भी नहीं खोल पाए. यानी SRH का स्कोर अब दो विकेट पर 15 रन हो गया था.

यह भी पढ़ें 👉  नवरात्रि के सातवें दिन इन राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त लाभ होगा, वेतन में वृद्धि के योग, जानें कैसा रहेगा दिन

शुरुआती झटके लगने के कारण हैदराबाद की टीम को वो शुरुआत नहीं मिल पाई, जिसके लिए ये टीम जानी जाती है. हालांकि ट्रेविस हेड डटे रहे थे. उन्होंने टीम के लिए सबसे 47 रनों की पारी खेली. हेड 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर आउट हुए. SRH की पारी खत्म होने से पहले ठाकुर ने दो और विकेट लिए. उन्होंने अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी को भी पवेलियन भेजा. ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए.

पूरन और मार्श का तूफान

SRH की टीम बैटिंग करते वक्त शार्दुल को टैकल करने में तो नाकाम रही ही, टीम के बॉलर्स निकोलस पूरन और मिशेल मार्श की काट भी ना निकाल पाए. हालांकि, लखनऊ को 4 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया था. लेकिन इसके बाद पूरन और मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 116 रन जोड़ डाले. इस साझेदारी में मार्श ने 17 गेंद में 34 रन बनाए. वहीं पूरन ने 26 गेंद में 70 रन बनाए.

सबसे जरूरी बात ये थी कि इन दोनों बैटर्स ने जिस तेजी के साथ रन स्कोर किए, हैदराबाद की टीम वहीं लगभग मैच से बाहर हो गई थी. जिस वक्त पूरन का विकेट गिरा, लखनऊ की टीम 8 ओवर 4 गेंद में 120 रन बना चुकी थी. पूरन ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं मार्श ने 7 चौके और 2 छक्के मारे.

यह भी पढ़ें 👉  नवरात्रि के सातवें दिन इन राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त लाभ होगा, वेतन में वृद्धि के योग, जानें कैसा रहेगा दिन

300 बनाने की लत!

लखनऊ के खिलाफ SRH की हार का सबसे बड़ा कारण उनका बैटिंग अप्रोच ही बना. वहीं अप्रोच जिसकी तारीफ पिछले सीजन से चली आ रही है. जिस तरह से ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बैटिंग करने उतरते हैं, वो पूरी फायरपावर झोंक देते हैं. पहली ही बॉल से दोनों बाउंड्री के लिए जाते हैं. मानो जैसे दोनों की डिक्शनरी में ब्लॉक नाम का शब्द ही न हो.

लेकिन लखनऊ के खिलाफ मैच में यही अप्रोच टीम के लिए महंगी पड़ गई. पहले अभिषेक शर्मा आउट हुए, और फिर ईशान किशन. ट्रेविस हेड सेट हो चुके थे, लेकिन वो भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में प्रिंस यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए. मैच के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी यही बताया कि पिछले मैच का विकेट बैटिंग के लिए बेस्ट था. लेकिन आज का विकेट थोड़ा ग्रिप कर रहा था. उन्होंने ये भी माना कि 190 रन इस विकेट पर कम नहीं थे.

यह भी पढ़ें 👉  नवरात्रि के सातवें दिन इन राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त लाभ होगा, वेतन में वृद्धि के योग, जानें कैसा रहेगा दिन

शार्दुल प्लेयर ऑफ दी मैच

टॉस जीतकर LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने बॉलिंग चुनी. SRH ने 9 विकेट खोकर 190 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 28 गेंद में 47 रन बनाए. नीतीश रेड्डी ने 32, क्लासेन ने 26, और अनिकेत वर्मा ने 13 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. पैट कमिंस ने 4 गेंद में 18 रन बनाए. LSG के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4, आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

191 के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के लिए मिशेल मार्श ने 52 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 26 गेंद में 70 रनों की पारी खेली. अंत में अब्दुल समद ने 8 गेंद में 22 रन स्कोर किए. लखनऊ की टीम ने 23 गेंद रहते ये मैच अपने नाम कर लिया. हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 2, और शमी, एडम जैंपा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. मैच में शानदार बॉलिंग के लिए शार्दुल को प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड मिला.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad