हजारों रुपए गिर गई 6000mAh बैटरी वाले इस किफायती 5G फोन की कीमत, अब मिल रहा बेहद सस्ता

खबर शेयर करें -

आप एक नया बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Moto G54 5G की तरफ जा सकते हैं। पिछले साल लॉन्च हुआ यह मोटोरोला स्मार्टफोन दो वेरिएन्ट्स में आता है और उन दोनों को ही प्राइस कट मिला है।

मोटो जी54 हैंडसेट एक FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है और एक मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट से लैस है। आइए देखते हैं इस फोन की कीमत में कितनी कटौती की गई है, इसकी नई कीमत क्या है और इसके स्पेसिफिकेशन्स कैसे हैं।

Moto G54 5G New Price

मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन के दो वेरिएन्ट्स – 8GB + 128GB और 12GB + 256GB पेश किए थे जिनकी कीमत क्रमश: 15,999 रुपए और 18,999 रुपए है। इसके 8GB वर्जन में 2000 रुपए की कटौती की गई है और अब इसे 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर 12GB रैम वेरिएन्ट को 3000 रुपए का प्राइस कट मिला है जिसके बाद अब यह 15,999 रुपए में उपलब्ध है। ग्राहक इस हैंडसेट को मिंट-ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और पर्ल ब्लू कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं।

 Moto G54 5G Price Cut in India

Moto G54 Specifications

मोटो का यह डिवाइस 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। साथ ही यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल भी ऑफर करती है। इस फोन की डिस्प्ले को पांडा ग्लास की लेयर से सुरक्षित किया गया है।

यह किफायती हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यूजर्स फोन में माइक्रो SD डालकर स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

 Moto G54 New price in India

सॉफ्टवेयर के मामले में Moto G54 एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित My UX की लेयर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP मेन सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है। वहीं फ्रन्ट पर f/2.4 अपर्चर के साथ एक 16MP कैमरा शामिल है।

इसके अलावा यह स्मार्टफोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है। इसे IP54 रेटिंग मिली हुई है जो डिवाइस को धूल और पानी के छींटों से बचाती है। आखिर में यह फोन एक 6000mAh बैटरी पर चलता है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।