रातभर बरात में बैंडबाजे का किया काम, सुबह बेंडबाजे की ठेली ले जाते समय कार ने मारी टक्कर,एक ही गांव के तीन किशोरों की दर्दनाक मौत

Worked as a band player in the wedding procession all night, in the morning while carrying the band's cart, a car hit them, three teenagers from the same village died a painful death

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, बरेली। बरेली स्थित शाही में बरात चढ़ाकर बैंड की ठेली ले जा रहे तीन किशोरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई व दो अन्य गंभीर घायल हुए हैं।

दुकान पर सामान ले जा रहे थे सभी
शाही थाना क्षेत्र के बकैनियां वीरपुर के रहने वाले बैंड मलिक हरिओम वर्मा का शिवा बैंड नाम से धनेटा शीशगढ़ रोड पर आनंदपुर गांव के बस अड्डे पर दुकान है। शनिवार की रात फिदाईपुर गांव से बरात चढ़ाकर बैंड की ठेली और जनरेटर को वापस आनंदपुर में दुकान पर करीब आठ-दस किशोर अन्य लोगों के साथ ले जा रहे थे।

कार ने मारी थी जोरदार टक्कर
रात्रि करीब डेढ़ बजे धनेटा शीशगढ़ रोड पर आनंदपुर गांव के नजदीक ही पीछे से मिर्जापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से बैंड की ठेली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ठेली व जनरेटर को ले जा रहे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें बकैनिया वीरपुर के रहने वाले बैंड मलिक हरिओम वर्मा के भतीजे 16 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र महेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल सचिन, मोहित, संजीव और दशरथ को मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत का इकलौता शहर, जहां नहीं चलती एक भी गाड़ी! फिर भी बन चुका है पर्यटकों की पहली पसंद

एक ने रास्ते तो दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
अस्पताल ले जाते समय घायल गांव के ही 10 वर्षीय मोहित पुत्र कल्याण की भी मौत हो गई वह कक्षा चार का छात्र था। वहीं बारह वर्षीय सचिन पुत्र गंगाराम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य दो गंभीर लोगों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम के निर्देश पर सत्यापन अभियान तेज, सत्यापन के दौरान 3 अंत्योदय व 12 बीपीएल राशन कार्ड गलत पाए जाने पर प्रशासनिक टीम ने किये निरस्त

रोहित था कक्षा सात का छात्र
रोहित अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। वह कक्षा सात का छात्र था। शनिवार को स्कूल से आने के बाद शाम को वह अपने ताऊ बैंड मालिक हरिओम वर्मा के साथ बरात में चला गया। सचिन दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। मोहित दो भाई वह एक बहन में दूसरे नंबर का था।

पूरे में गांव में खामोशी
एक ही गांव में तीन किशोरों की मौत से पूरा गांव स्तब्ध रह गया। पूरे गांव में रविवार को खामोशी छाई रही। लोग बच्चों की पुरानी यादें करके उनके परिजनों को ढांढ़स दे रहे थे। रविवार शाम को तीनों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ निवासी व्यक्ति का अल्मोड़ा के करबला कब्रिस्तान के पास मिला शव, पुलिस जांच जारी

 

गाड़ी पकड़ी पर ड्राइवर भाग निकला
उधर, बैंड की ठेली में टक्कर मारकर भाग रहे इको कार को पुलिस ने घेराबंदी करके दुनका में बिहारीपुर मोड पर पकड़ लिया। लेकिन ड्राइवर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया गाड़ी शीशगढ़ थाना क्षेत्र की है। जल्दी ही ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा। थाना अध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने बताया मृतक के पिता महेंद्र पाल के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन हन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

 

 

 

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad