
राजू अनेजा,लालकुआं। महज ढाई माह पहले सोशल मीडिया पर शुरू हुए रिश्ते ने दो परिवारों की सहमति से विवाह का रूप लिया था, लेकिन वही संबंध अब एक दर्दनाक और रहस्यमयी अंत पर आकर ठहर गया। निर्मल कॉलोनी में नवविवाहिता रिया विश्वास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि रिया और नृपेंद्र विश्वास की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। बातचीत बढ़ी, नजदीकियां बनीं और फिर 24 अक्टूबर 2025 को दोनों ने परिजनों की सहमति से विवाह कर लिया। शादी के बाद सब कुछ सामान्य बताया जा रहा था, लेकिन ढाई माह के भीतर ही यह रिश्ता मौत के सन्नाटे में बदल गया।
गुरुवार शाम रिया का शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।
नवविवाहिता की मौत ने सोशल मीडिया से बने रिश्तों, पारिवारिक सहमति और वैवाहिक जीवन के भीतर छिपे तनावों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह आत्महत्या है या किसी गहरी साजिश का नतीजा—इसका जवाब अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस ने ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें


