अल्मोड़ा: लोअर माल रोड पर ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। देर शाम अल्मोड़ा के लोअर माल रोड पर होटल मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार दो युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।


 

क्या है पूरा मामला?

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बेस अस्पताल से करबला की ओर जा रहे थे। जब वे होटल मैनेजमेंट के पास पहुँचे, तो आगे जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों बाइक सवार ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आ गए। इनमें से एक, राकेश कुमार (34) पुत्र प्रेमलाल निवासी तल्ला ओढ़खोला, अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक कृष्णा सिंह वाणी (30) पुत्र जीवन सिंह निवासी त्रिनैली चरचालीखान, पनुवानौला, अल्मोड़ा को पुलिस ने एंबुलेंस से बेस अस्पताल पहुँचाया, लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, घर लौटकर पिया जहरीला पदार्थ

पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है, जिसके बाद परिवारों में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बेस अस्पताल में अपने भर्ती बच्चों की देखरेख के लिए आए हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  CM योगी को गोली मारने की धमकी, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

 

इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में नदी में बहे दो और मजदूरों के शव बरामद, 200 किमी दूर मिला एक का शव

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें