हिमालय प्रहरी

ऊधम सिंह नगर जिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप: चौहान सेल्फ डिफेंस अकादमी ने जीते 16 मेडल

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: रुद्रपुर में आयोजित ऊधम सिंह नगर जिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप-2025 में चौहान सेल्फ डिफेंस अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक अपने नाम किए हैं। इस उपलब्धि के साथ अकादमी ने जिला स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया।


 

पदक विजेताओं की सूची

 

अकादमी के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:

स्वर्ण पदक (9): हरमीत, सम्रथ, कर्णिका, स्नेहा, हरमन, रिम्पल, लक्षिता, गुरबख्श, गुरतेज

रजत पदक (3): प्रभात, साची, विक्रम

कांस्य पदक (4): निमरत, अभिनव, प्रखर, दिवजोत

इस शानदार प्रदर्शन के लिए अकादमी के प्रबंधक श्रीमती चंद्रा देवी, प्रशिक्षक किशन सिंह चौहान, और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रेशम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सभी खिलाड़ियों, कोच और उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version