हिमालय प्रहरी

देवभूमि परिवार योजना: उत्तराखंड में लागू होगी परिवारों की विशिष्ट पहचान आईडी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की धामी सरकार ने पात्र परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने और डुप्लीकेसी (फर्जीवाड़े) को रोकने के उद्देश्य से ‘देवभूमि परिवार योजना’ को लागू करने का फैसला लिया है। बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गई है।


 

🎯 योजना के मुख्य उद्देश्य और लाभ

 

देवभूमि परिवार योजना के तहत, प्रदेश के परिवारों के लिए एक विशिष्ट पहचान आईडी (Family ID) बनाई जाएगी। यह योजना मुख्य रूप से ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर में दर्ज परिवारों पर केंद्रित होगी।

उद्देश्य लाभ
पात्रता सुनिश्चित करना अपात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ लेने से बाहर किया जाएगा।
फर्जीवाड़ा रोकना डुप्लीकेसी (दोहराव) की आशंका कम होगी, क्योंकि प्रत्येक परिवार की एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी।
मॉनिटरिंग सरकार के पास यह जानकारी होगी कि प्रत्येक परिवार किस-किस सरकारी योजना का लाभ ले रहा है या ले चुका है।
योजनाओं की जानकारी लाभार्थी परिवारों को केवल एक क्लिक में वे सभी सरकारी योजनाएँ दिखाई देंगी जिनके लिए वे पात्र हैं।
आँकड़े जुटाना राज्य में कितने लोग बेरोजगार हैं, वे किन योजनाओं के पात्र हैं और किनका लाभ ले रहे हैं, इसकी सटीक जानकारी मिलेगी।
प्रशासनिक उपयोग परिवारों के उपलब्ध प्रमाणित आँकड़े जनगणना, निर्वाचन, सहकारिता, कृषि, उद्योग आदि के कार्यों में उपयोगी होंगे।
प्रणाली का एकीकरण प्रदेश सरकार को सभी विभागों से जुड़ी वर्तमान और भावी योजनाओं की जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

 

🔑 आईडी और जानकारी

 

  • परिवार रजिस्टर में दर्ज सदस्यों को यह विशिष्ट पहचान संख्या वाली आईडी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • यदि किसी पात्र परिवार तक योजना का लाभ नहीं पहुँचा है, तो उसके कारणों की जानकारी भी मिल सकेगी।
  • इस आईडी के माध्यम से रोजगार, उद्यम, जनगणना और शहरी व ग्रामीण घरों के बारे में ताजा जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
Exit mobile version