अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए यूकेडी की केंद्रीय महामंत्री उषा चौहान अर्ज़ी लेकर पहुंची बागेश्वर धाम
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड क्रान्ति दल की केंद्रीय महामंत्री उषा चौहान, आज दूसरी पेशी के लिए मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गढ़ा गांव बागेश्वर धाम पहुंची ।
उन्होंने कहा की अंकिता भंडारी को न्याय मिले पूरे उत्तराखंड की बेटी सुरक्षित हो, आने वाले अपराधों पर अंकुश लगे और अन्य अपराधियों को सबक मिले कि किसी मां बहन बेटियों के साथ इस तरह का कृत्य करने की सजा क्या होती है, इस प्रकार के जघन्य अपराध करने लिए सौ बार सोचे, यह अर्ज़ी लेकर वह धाम पहुंची है ।
उषा चौहान कहा कि वह बागेश्वर धाम सबसे पहले अंकिता की अर्जी को लेकर 20/ 12/2022 पहली बार गई । आज दिनांक 18/ 3/2023 दूसरी पेशी के लिए गई हूं । बागेश्वर धाम में कम से कम 21 पेशी लगानी पड़ती है यदि 21 बार जाना संभव न हो तो 11 पेशी जरूर लगानी पड़ती है।
मैने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के लिए न्याय के लिए जो संकल्प लिया मै बचनबद्ध हूं मै बागेश्वर बाला जी सरकार के चरणों में जाती रहूंगी ।
बागेश्वर धाम बहुचर्चित धाम है जहां धीरेन्द्र शास्त्री जी एक ओर सनातन धर्म का झंडा फहरा रहे है वही लाखो लोगों के दुख दरिद्र को दूर भी कर रहे है बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ है मान्यता है कि यहां जो भी भक्त जाता है उसकी मनोकामना पूरी होती है और यह मैने स्वयं भी एहसास किया है इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है बागेश्वर सरकार हमारे उत्तराखंड की अस्मिता बचाने वाली बेटी अंकिता भंडारी को जरूर न्याय देंगे । हनुमान जी का वर्णन धर्मशास्त्रों में वर्णित है हनुमान चालीसा में लिखा है
दुर्गम काज जगत के जेते ।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।
अर्थात संसार में जो भी असंभव कार्य है आपके बल और प्रताप से सरल हो जाते है
बागेश्वर सरकार बाला जी की महिमा अनंत है कठिन से कठिन कार्य केवल हनुमान जी ही कर सकते है ।
उषा चौहान ने यह भी कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना पूरे उत्तराखंड के लिए बहुत कठिन हो गया है, जिस प्रकार उत्तराखंड सरकार ने हत्याकांड से जुड़े सारे सबूतों को नष्ट किया और हत्यारों को बचाने का पूरा प्रयास किया चाहे रिजॉर्ट तोड़ने से लेकर हो पूरा रिजॉर्ट छोड़ा और केवल अंकिता का कमरा ही तोड़ा चाहे एम्स में पोस्टमार्डम रिपोर्ट बदलने से लेकर हो चाहे अंकिता की मां को बिना अंतिम दर्शन किए अंतिम संस्कार किया सारे साक्ष्यों को मिटाने का काम ही बीजेपी की राज्य सरकार ने किया है ऐसे में उम्मीद नहीं कि अंकिता को न्याय मिलेगा । अब इसलिए हनुमान जी ही न्याय दे सकते है सुंदर कांड में लिखा है
कौन सुकाज कठिन जगमाही।
जो नही होत तात तुम पाहिं ।।
अर्थात हनुमान जी सर्व समर्थवान है
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें