उत्तराखंड में 27 सितंबर को होगी यूटीईटी परीक्षा, 39 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे
देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड 27 सितंबर को उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) का आयोजन करने जा रहा है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बोर्ड सभागार में एक बैठक हुई, जिसमें सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
151 केंद्रों पर होगी परीक्षा, दो पालियों में होंगे पेपर
बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस साल यूटीईटी के लिए कुल 39,113 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 14,596 परीक्षार्थी यूटीईटी-प्रथम और 24,517 परीक्षार्थी यूटीईटी-द्वितीय परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 151 केंद्र बनाए गए हैं।
- यूटीईटी-प्रथम परीक्षा: सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
- यूटीईटी-द्वितीय परीक्षा: दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक
परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें