हरिद्वार: भूमानंद हॉस्पिटल के पास मजदूरों से भरी यूटिलिटी पलटी, 13 घायल

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी करने जा रहे मजदूरों का एक यूटिलिटी वाहन हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में भूमानंद हॉस्पिटल के पास हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में यूटिलिटी में सवार 13 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और सभी घायल मजदूरों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डैम में मिला 17 दिन से लापता नाबालिग का शव, यूपी के दो बच्चे केदारनाथ में मिले

कर्णप्रयाग जा रहे थे सभी मजदूर:

बीती शाम सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के रहने वाले करीब 13 मजदूर एक यूटिलिटी में सवार होकर मजदूरी करने के लिए कर्णप्रयाग जा रहे थे। भूमानंद हॉस्पिटल के पास अचानक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। यूटिलिटी के पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक सप्ताह बाद खिली धूप, गर्मी से बढ़ी बेचैनी; कुमाऊं में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

पुलिस ने तुरंत पहुँचाया अस्पताल:

हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मजदूरों से भरी यूटिलिटी पलटने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुँचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया। उन्होंने बताया कि यूटिलिटी में 13 मजदूर सवार थे, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार जारी है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में धर्मांतरण रैकेट का एक और मामला: BSC पास युवती का 'लूडो' और 'जूम एप' के जरिए कराया गया मतांतरण