हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : बगीचे में राजमा निकालने गई महिला पर भालू ने घात लगाकर किया हमला, जाने पूरी खबर

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी : यहां भालू के हमले ने हमला कर एक महिला को घायल कर दिया है ! जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलर द्वारा बताया गया है कि सरोजनी देवी पत्नी संतोष उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम धराली में अपने बगीचे में राजमा निकालने गई थी! जिसमें भालू के द्वारा हमला किया गया जो कि गंभीर घायल हुई है!

उक्त गंभीर घायल महिला को हैली के माध्यम से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में भेजा जा रहा है।

Exit mobile version