उत्तराखंड बीजेपी की नई टीम ने संभाला कार्यभार, मिशन 2027 की तैयारी शुरू

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नवगठित प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अपना कार्यभार संभाल लिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में 42 सदस्यीय नई टीम अब अपनी जिम्मेदारियों को संभालने के लिए तैयार है, जिसका मुख्य लक्ष्य 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना है।


 

बीजेपी मुख्यालय में हुआ हवन-पूजन, 2027 में जीत का संकल्प

 

लंबे इंतजार के बाद घोषित हुई इस नई टीम ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर बीजेपी मुख्यालय में हवन-पूजन के साथ कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार के साथ नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, तरुण बंसल और पहली महिला महामंत्री दीप्ति भारद्वाज समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और 2027 के चुनाव में एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुष्मान योजना के 7 साल: उत्तराखंड में 17 लाख मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, 3300 करोड़ रुपये हुए खर्च

 

आज होगी प्रदेश कार्यशाला, मिशन हैट्रिक पर होगा मंथन

 

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि नई टीम अब तत्काल प्रभाव से मिशन 2027 को सफल बनाने में जुट जाएगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों और संगठन की सक्रियता को हर बूथ तक पहुँचाना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चुनाव आयोग ने 11 और राजनीतिक दलों को किया डीलिस्ट, 2 को नोटिस

इसी क्रम में, आज बुधवार को राजधानी के कुआंवाला क्षेत्र में एक दिवसीय प्रदेश कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी.एल. संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस कार्यशाला में 2027 में ‘मिशन हैट्रिक’ को लेकर कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा होगी, जिसमें बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, सरकारी उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने और नए पदाधिकारियों की टीम का उपयोग करने जैसे विषयों पर रणनीति बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की भर्ती में NIOS से डीएलएड वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
Ad Ad Ad