उत्तराखंड बोर्ड टॉपर: CM धामी ने 240 छात्रों के दल को ‘भारत दर्शन’ शैक्षिक भ्रमण पर किया रवाना

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2025 में हाईस्कूल के टॉपर 240 छात्र-छात्राओं का दल सोमवार को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर रवाना हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एससीईआरटी, ननूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये छात्र अलग-अलग टीम बनाकर देश के तमाम राज्यों का भ्रमण करेंगे।


🇮🇳 भ्रमण का उद्देश्य और सीएम का संदेश

सीएम धामी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भारत की प्रगति, विज्ञान, तकनीक, इतिहास और संस्कृति को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का अवसर प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

सीएम धामी की छात्रों से अपील:

  • अनुभव डायरी: छात्र-छात्राएँ अपनी डायरी में यात्रा अनुभव लिखने के साथ-साथ उत्तराखंड में पहली बार हुए नवाचारों और उपलब्धियों को भी दर्ज करें।

  • उत्तराखंड का मॉडल: उन्होंने UCC लागू करने, सख्त नकल विरोधी कानून, SDG (सतत विकास लक्ष्य) में प्रथम स्थान, कर्तव्य पथ परेड में प्रथम झाँकी, 27 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने और राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को उत्तराखंड की प्रमुख उपलब्धियों के रूप में प्रस्तुत किया।

  • ब्रांड एम्बेसेडर: उन्होंने छात्रों से कहा कि वे उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में देश के तमाम भागों में राज्य की संस्कृति, प्रकृति और पर्यटन की विशेषताओं को साझा करें।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत: स्याल्दे के सराईंखेत में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, सजीव हुई गढ़-कुमौं की विरासत

🔬 वैज्ञानिक संस्थानों का दौरा

इस साल प्रतिभागियों की संख्या बढ़कर 240 हो गई है। ये छात्र-छात्राएँ देश के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों का दौरा करेंगे:

  • इसरो (ISRO)

  • श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र

  • प्रोफेसर यूआर राव उपग्रह केंद्र

  • विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र

सीएम ने कहा कि इन संस्थानों के भ्रमण से छात्रों को यह अनुभव होगा कि तकनीक के क्षेत्र में आज का नया भारत कितना आगे बढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा और उपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नियमितीकरण और समान वेतन पर कट-ऑफ डेट आगे बढ़ाने पर मंथन

✨ पुरस्कार और लाभ

  • भ्रमण से लौटने के बाद, अनुभव डायरी के आधार पर हर जिले से दो-दो छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

  • सीएम ने कहा कि प्रत्यक्ष अनुभव से समझ और दृष्टिकोण में वृद्धि होती है, जिससे छात्रों में टीम वर्क, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास का विकास होगा।